युवाओं का शत-प्रतिशत पड़ेगा वोट : ब्रांड एंबेसडर

बागपत : मतदाता जागरूकता के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अंरराष्ट्रीय पहलवान व ओलंपिक खिलाड़ी संदीप तोमर ने

By Edited By: Publish:Fri, 27 Jan 2017 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jan 2017 11:53 PM (IST)
युवाओं का शत-प्रतिशत पड़ेगा वोट : ब्रांड एंबेसडर
युवाओं का शत-प्रतिशत पड़ेगा वोट : ब्रांड एंबेसडर

बागपत : मतदाता जागरूकता के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अंरराष्ट्रीय पहलवान व ओलंपिक खिलाड़ी संदीप तोमर ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि इस बार युवाओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि शत-प्रतिशत युवा मतदाता मतदान करने जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। इसके पूरे होने की भी उम्मीद है। उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। इस जिम्मेदारी को वह बखूबी निभा रहे हैं। बैठकों में शामिल होते हैं। स्कूल-कालेजों में जाकर युवाओं से मिलते हैं और उनसे वोट करने की अपील करते हैं। उन्होंने अपील की कि युवा खुद भी वोट करें और अपने परिवार के मतदाता सदस्यों को भी वोट डलवाने ले जाएं। बुजुर्गों को पहले वोट डलवाएं। महिलाओं व लड़कियों का वोट डलवाने के बाद फिर स्वयं वोट डालने जाएं। जो साथी वोट डालने न जा रहा हो, उसे प्रेरित करें और साथ लेकर जाएं। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि किसी लोभ या लालच में न आएं। अच्छे प्रत्याशी को वोट करें। खेल व विकास के मुद्दे पर बात करे। उस मुद्दे के लिए जी जान से जुटे ऐसे प्रत्याशी को चुनें। किसी के प्रभाव में आने के बजाय खुद निर्णय करें और उस विचार के मुताबिक वोट करें। उन्होंने अपील की कि जो खिलाड़ी हैं वे मतदाताओं को जागरूक करें और 11 फरवरी को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी