दबथुवा में गूंजा कबड्डी-कबड्डी, बढ़ा रोमांच

दबथुवा(मेरठ) : 42वीं सीनियर पुरुष कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप का शनिवार को श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 10:30 PM (IST)
दबथुवा में गूंजा कबड्डी-कबड्डी, बढ़ा रोमांच

दबथुवा(मेरठ) : 42वीं सीनियर पुरुष कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप का शनिवार को श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में आयोजन किया गया। जिसमें खेले गए मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

चैंपियनशिप का उद्घाटन समाजसेवी नरेश नंगला ने नारियल फोड़कर किया। उद्घाटन मैच बुलंदशहर व झांसी की टीमों के बीच हुआ। जिसमें बुलंदशहर ने 44-12 से जीत दर्ज की। इसके बाद मेरठ व श्रीराम पिस्टन टीम के बीच रोमांचक मैच हुआ। जिसमें मेरठ की टीम ने 34-9 से विजय प्राप्त की। बागपत और गौतमबुद्ध नगर के बीच हुए मैच में बागपत की टीम ने 48-17 से जीत दर्ज की। अगले मैच में गौतमबुद्धनगर की टीम ने झांसी को 23-3 से हराया। प्रतियोगिता देखने को दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव राजेश ¨सह ने रेफरी की भूमिका निभाई। पर्यवेक्षक सुरेशचंद फैजाबाद, जोन अध्यक्ष राकेश शर्मा, रजनीश कौशल, दिनेश रस्तौगी, अजय शर्मा, जगेंद्र चौधरी, अनिल, अर्जुन, जितेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी