सरूरपुर के लोगों ने की पानी निकासी की मांग

बागपत : सरूरपुर गांव में पानी निकासी न होने से परेशान ग्रामीणों ने सीडीओ को ज्ञापन देकर गांव की समस्

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jul 2015 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2015 10:49 PM (IST)
सरूरपुर के लोगों ने की पानी निकासी की मांग

बागपत : सरूरपुर गांव में पानी निकासी न होने से परेशान ग्रामीणों ने सीडीओ को ज्ञापन देकर गांव की समस्या के समाधान की मांग की।

गुरूवार को सरूरपुर के ग्रामीण विकास भवन पहुंचे और सीडीओ जेपी रस्तोगी को ज्ञापन देकर गांव में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी निकासी का रास्ता नहीं है। बारिश होने पर गलियों में पानी भर जाता है। गंदा पानी घरों में घुस रहा है। गांव की गलियों में जल भराव होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं और बीमारी फैल रहीं हैं। गांव के पशु अस्पताल के चिकित्सक का तबादला हो गया था, जिसके बाद आज तक अस्पताल में दूसरा चिकित्सक नहीं पहुंचा है। गांव में बने सचिवालय में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं बैठता जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीण सुभाष नैन, विजय, अमरदीप, सोनू, संजीव, कृष्णपाल, राहुल, विपिन, सोहनपाल आदि ने सीडीओ से समस्या के समाधान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी