स्काउट-गाइड शिविर: सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा मन

संवाद सूत्र, बिनौली (बड़ौत) : मां अंबा बालिका डिग्री कालेज, ग्वालीखेड़ा में बीटीसी प्रथम वर्ष के चल रह

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jun 2015 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2015 06:47 PM (IST)
स्काउट-गाइड शिविर: सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा मन

संवाद सूत्र, बिनौली (बड़ौत) : मां अंबा बालिका डिग्री कालेज, ग्वालीखेड़ा में बीटीसी प्रथम वर्ष के चल रहे स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति सदस्य ओपी शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रविंद्र राणा ने गाइड छात्राओं की सलामी लेकर किया। बाद में अतिथियों ने छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों को आनंद उठाया। अतिथियों ने छात्राओं द्वारा बनाए गए तंबू एवं अन्य गतिविधियों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक रामकृष्ण शर्मा, प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, मुकेश कुमार वर्मा, प्राचार्य डा. शबाना, सुखमेंद्र राणा, निशा, शालू, गीता, रूपा, डा. संजीव, डा. रवि, राजीव गुप्ता, कालूराम धाम, जितेंद्र सिंह, रामवीर, रविंद्र ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी