'रेल डिब्बों में आरपीएफ जवान तैनात करें'

जागरण संवाददाता, बागपत : सपा नेता एवं अर्जुन अवार्डी पहलवान शौकेंद्र तोमर ने रेल में जमातियों के साथ

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 11:08 PM (IST)
'रेल डिब्बों में आरपीएफ जवान तैनात करें'

जागरण संवाददाता, बागपत : सपा नेता एवं अर्जुन अवार्डी पहलवान शौकेंद्र तोमर ने रेल में जमातियों के साथ मारपीट की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व माहौल खराब करने के फिराक में हैं।

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में पत्रकार वार्ता में शौकेंद्र पहलवान ने कहा कि रेल में महिलाओं संग छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं। यदि रेल के हर डिब्बे में एक सिपाही आरपीएफ का तैनात हो तो छेड़छाड़ और मारपीट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार से मेरी मांग है रेल के हर डिब्बे में आरपीएफ का एक जवान की डयूटी लगाई जाए, जिससे महिलाओं के साथ सभी यात्रियों की सुरक्षा हो सके। सियासी दलों के नेता बागपत में विकास के बजाए बयानबाजी से खुद को चमकाते हैं। कहा कि असामाजिक तत्वों के मंसूबे पूरा न होने दें और आपसी भाईचारा-सौहार्द मजबूत करें। यह दुर्भाग्य है कि जब लोकसभा या विधानसभा चुनाव के आते हैं तो बागपत में विकास का सपना दिखाया जाता है। चुनाव खत्म होते ही नेता जनता से किया वादा भूल जाते हैं, लेकिन विस 2017 विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। न कि कोरे वायदों की नाव और सपनों पर।

chat bot
आपका साथी