समर कैंप में दिया जाएगा खेलों का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, बड़ौत : स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय स्थानीय चौधरी चरण सिंह संस्थान पर अप्रैल

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 11:38 PM (IST)
समर कैंप में दिया जाएगा खेलों का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, बड़ौत : स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय स्थानीय चौधरी चरण सिंह संस्थान पर अप्रैल माह में एक पखवाड़े का समर कैंप आयोजित करेगा, जिसमें फिटनेस, खेल, योगा, एरोबिक आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी

शनिवार को चौधरी चरण सिंह संस्थान पहुंचे विवि के खेल अधिकारी अमरनाथ त्यागी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए यह शिविर लगाया जाएगा। शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शिविर में जनपद के सभी इंटर कालेज के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। समर कैंप में बैडमिंटन, कैरम, बॉस्केट बॉल, जूडो, हॉकी, खो-खो, योगा, कुश्ती, शूटिंग, वेट लिफ्टिंग आदि खेलों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर इटावा के जिला जज केके शर्मा, कालेज प्राचार्य डा. संजीव आर्य, डा. जावेद, डा. अशोक, डा. ओमपाल धनकड़, डा. राखी शर्मा, मानवेंद्र, प्रमोद, निक्की, अनु, गरिमा, सुजाता, वर्षा, ओमपाल, अंकित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी