मोदी लाइव के बाद शिक्षकों ने परखा बच्चों का ज्ञान

By Edited By: Publish:Sun, 07 Sep 2014 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 07 Sep 2014 12:08 AM (IST)
मोदी लाइव के बाद शिक्षकों ने परखा बच्चों का ज्ञान

बागपत : शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ प्रधानमंत्री ने अपने अनुभवों को बांटा। जिसके आधार पर नगर के स्कूलों में मोदी प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने भी दिल खोल कर प्रश्नों के जवाब दिए। स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों व बच्चों की करीब दो घंटे तक क्लास ली थी। जिसमें उन्होंने बच्चों से अपने अनुभवों को बांटा था। मोदी के भाषण से जुड़े पहलुओं को जानने के लिए शनिवार को स्कूलों में मोदी प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्या भवन पब्लिक स्कूल में हुई प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने मोदी से जुड़े सवालों के सही जवाब दिए। प्रतियोगिता में वर्षा भारद्वाज ने प्रथम, महिमा त्यागी दूसरे व अक्षय नैन तीसरे स्थान पर रहे। स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रधानाचार्य अनीता शर्मा ने सम्मानित किया। कोणार्क विद्यापीठ में आयोजित प्रतियोगिता में शीतल प्रथम, शुभम सिंह दूसरे व मनीकांत तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल प्रबंधक देवेंद्र धामा ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उधर, गुरुकुल विद्यापीठ, जेपी एकेडमी, सुलभा ग‌र्ल्स हाई स्कूल, खेकड़ा पब्लिक स्कूल, स्याद्वाद जैन एकेडमी, ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोठरा आदि स्कूलों में भी प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी