युवाओं ने मांगा खेल का मैदान

By Edited By: Publish:Tue, 12 Aug 2014 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 12 Aug 2014 07:15 PM (IST)
युवाओं ने मांगा खेल का मैदान

जागरण संवाददाता, खेकड़ा : गांव में खेल का मैदान छोड़े जाने की मांग को लेकर गोठरा गांव के युवक तहसील में एसडीएम से मिले। एसडीएम ने युवकों को जमीन तलाश कर उनके लिए खेल के मैदान की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

मंगलवार को गोठरा गांव के युवक बबली गुर्जर के नेतृत्व में एकजुट हो तहसील पहुंचे। युवकों ने एसडीएम से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनके गांव में खेल का मैदान नहीं हैं। वे नौकरी के लिए फिजीकल की तैयारी भी नहीं कर पाते। ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर दौड़ लगाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लंबे रास्ते पर दौड़ लगाने पर कहीं पर भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एसडीएम आरके सिंह ने उनकी मांग को ध्यान से सुना और जायज ठहराया। एसडीएम ने युवकों को आश्वासन दिया कि वे गांव में लेखपाल को भेजकर एलएमसी की जमीन की तलाश कराएंगे, उसके बाद खेल मैदान के लिए जमीन दिए जाने का प्रयास करेंगे। एसडीएम की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद वे वापस लौट गए। इस अवसर पर संजय, दिनेश, सुमित, कृष्ण, दीपक, सोनू, नवीन, सुधीर, उधम, संदीप, गुड्डू, गौरव, अमित, अतुल, अक्षय आदि युवक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी