शिविर में 285 विकलांगों को उपकरणों की सौगात

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jan 2013 02:02 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2013 02:02 AM (IST)
शिविर में 285 विकलांगों को उपकरणों की सौगात

बड़ौत: सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित विकलांग सहायता शिविर में 285 विकलांगों का परीक्षण किया गया और उन्हें उपकरण प्रदान किए गए।

शुक्रवार को दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज में स्व. अजित प्रसाद जैन की पुण्य स्मृति में विकलांग सहायता शिविर का शुभारंभ परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरीश जिंदल, प्रदेश अध्यक्ष मेजर सत्यप्रकाश गौड़ व एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से किया। दीप प्रज्ज्वलन नरेश चंद जैन ने किया। शिविर में श्री दुर्गा चरण चेरिटेबल ट्रस्ट अंबाला के चिकित्सक डा. आर एल हांडा की टीम ने विकलांगों का चेकअप किया और उन्हें ट्राई साइकिल, लोअर लिम्स, कैलीपर्स, बैशाखी, छड़ी वाकर, सिलाई मशीन आदि भेंट किए। शिविर में परिषद के अध्यक्ष प्रदीप जैन, राजीव गोयल, योगेश जैन सर्राफ, राकेश जैन, अतुल जैन, संजय जैन, डा. भवानी शंकर शर्मा, पंकज जैन, नरेश जैन, आनंद जैन, डा. कुमार प्रीतम, डा. आर ए गर्ग, सुभाष जैन, रमेश पारीख, अमित जैन, नगीना जैन, भावना जैन, अनुराग जैन आदि का सहयोग रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी