दो बूथों पर भिड़े समर्थक, हंगामा

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 11:56 PM (IST)
दो बूथों पर भिड़े समर्थक, हंगामा

बदायूं : शहर में मतदान के बीच दो बूथों पर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने हो गए। एक पक्ष ने दूसरे पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया। भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा करने वालों को दौड़ा दिया। चर्चाएं रहीं कि एक प्रत्याशी के बस्तों को दोनों बूथों से पुलिस की मौजूदगी में फेंका गया। एक बूथ पर पोलिंग एजेंट को तमंचा दिखाकर धमकाने की चर्चाएं भी सुर्खियों में रहीं।

इस्लामियां इंटर कालेज के पास आमने-सामने दो प्रत्याशियों के बिस्तर पड़े थे। एक प्रत्याशी का सड़क के इस पार था तो दूसरे का उस पार। दोनों स्थानों पर प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद थे। शाम करीब पांच बजे एक प्रत्याशी के समर्थकों ने फर्जी मतदान कराने का प्रयास किया। इस बात पर दूसरा पक्ष भड़क गए। दोनों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बीच वहां पर समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप था कि स्कूल का गेट बंदकर पुलिस कैप्चरिंग कराने का प्रयास कर रही है। दोनों प्रत्याशियों की झड़प शुरू हुई तो किसी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे दी। सरकारी अमला तुरंत ही मौके पर पहुंचकर हंगामा करने वालों को दौड़ा दिया। अभी हंगामा समाप्त ही हुआ था कि घंटाघर पर हंगामे की सूचना आ गई। मामला घंटाघर स्थित क्रिश्चियन हायर सेक्रेंड्री स्कूल पर बने बूथ का था। बूथ पर एक पार्टी के पोलिंग एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर तमंचा दिखाकर धमकाने का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों को बुला लिया। दूसरे समर्थकों के पहुंचने पर वहां जमकर हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा होता देख लोग इधर से उधर से भागने लगे। सूचना पर पहुंची फोर्स को देखकर हंगामा कर रहे लोग वहां से निकल लिए। पुलिस ने लोगों की भीड़ को तितरबितर किया। मतदान संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी