दंपती को लूटने वाला तीसरा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में दंपती से लूट करने वाले गैंग का तीसरा बदमाश मंगलवार देर रात पकड़ा गया। उसको पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। जबकि इसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 01:28 AM (IST)
दंपती को लूटने वाला तीसरा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
दंपती को लूटने वाला तीसरा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

जेएनएन, बदायूं : फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में दंपती से लूट करने वाले गैंग का तीसरा बदमाश मंगलवार देर रात पकड़ा गया। उसको पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। जबकि इसका एक साथी मौके से फरार हो गया। एसएसपी संकल्प शर्मा ने मुठभेड़ स्थल का मुआयना कर फरार बदमाश की गिरफ्तारी निर्देश दिए है। गिरफ्तार बदमाश से बिना नंबर प्लेट की बाइक, तमंचा, चार कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है।

फैजगंज बेहटा पुलिस व एसओजी टीम को मंगलवार रात सूचना मिली। दंपती से हुई लूट का वांछित जरीफनगर थाना के अंबियापुर का बदमाश श्रीराम उर्फ सिरिया एक साथी के साथ बाइक से चंदौसी से बिसौली जा रहा है। इस पर संयुक्त टीम ने क्षेत्र के ही मुड़िया गांव के पास बैरियर लगाकर चेकिग अभियान शुरू किया। रात 11 बजे वांछित और उसका साथी बिसौली आते दिखाई दिए। रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायर कर बिसौली की ओर भागे। फैजगंज बेहटा इंस्पेक्टर अमृत लाल ने इसकी सूचना बिसौली इंस्पेक्टर को दी। तभी सैंडोला गांव के पास बदमाशों ने बिसौली पुलिस की गाड़ी देख बाइक कच्चे मार्ग पर उतार दी। बाइक अनियंत्रित होने से बदमाश जमीन पर गिर गए। पुलिस टीम को आता देख फायरिग शुरू की। पुलिस ने जवाबी फायरिग की, तो एक गोली श्रीराम के बायें पैर में लगी। इससे वह घायल होकर गिर गया। जबकि, उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में रात में कांबिंग की। लेकिन, वह पकड़ में नहीं आ सका। एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश श्रीराम उर्फ सिरिया ने फरार साथी का नाम मुन्ना निवासी चंदौसी बताया है। बदमाश ने गत आठ सितंबर को फैजगंज बेहटा व नौ सितंबर को दातागंज क्षेत्र में दंपती के साथ लूट की थी। बीते दिन इसके साथी सरताज और सुंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश के खिलाफ उघैती, मुजरिया, जरीफनगर, दातागंज, इस्लामनगर, सम्भल जिले के गुन्नौर समेत अन्य थाने में लूट समेत आपराधिक मामलों के 26 मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी