सीएचसी से बच्चा चोरी की तस्वीर आज होगी साफ

सीएचसी से बच्ची चोरी करने के मामले का आज खुलासा हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:33 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:20 AM (IST)
सीएचसी से बच्चा चोरी की तस्वीर आज होगी साफ
सीएचसी से बच्चा चोरी की तस्वीर आज होगी साफ

- मानसिक मंदित महिला ने चार दिन पहले जन्मी थी बच्ची

- पुलिस ने नारी निकेतन भेजी, इसी बीच फैल गई अफवाह संस, दातागंज : मानसिक मंदित महिला की नवजात के चोरी की कोशिश के मामले की तस्वीर रविवार यानी आज साफ हो जाएगी। सीएमओ डॉ. राजेंद्र कुमार की ओर से शुरू कराई गई जांच आज पूरी होने के बाद इसकी आख्या मिल जाएगी। इस मामले में सीएमओ स्टाफ का बयान भी दर्ज करेंगे।

कस्बा में यहां-वहां घूमने वाली मानसिक मंदित महिला ने चार दिन पहले एक नवजात को जन्म दिया था। पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया था। मामले की जानकारी इलाके के लोगों को हुई तो कई लोग उस बच्ची को अपने साथ रखने की इच्छा लेकर सीएचसी पहुंच गए। लोगों का कहना था कि सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी करेंगे और बच्ची की परवरिश के साथ ही उसे संपत्ति में भी बराबर का हिस्सा दिया जाएगा। हालांकि पुलिस ने महिला को नारी निकेतन भिजवा दिया। ताकि वह सुरक्षित रहे। इधर, महिला का बच्चा चोरी होने का प्रयास की भी अफवाह फैली तो सीेएमओ ने मामले की जांच शुरू कराई है। महिला से दुष्कर्म भी हुआ था

- जिस महिला की बच्ची चोरी होने की अफवाह फैली, इसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। महिला यहां-वहां कस्बा में घूमती रहती थी। इसी बीच समाज में छिपे भेड़ियों ने उसे अपना शिकार बना लिया। हालांकि बच्चा चोरी की अफवाह में दरिदगी से जुड़ी घटना दब गई और महिला को नारी निकेतन भेज दिया गया। वर्जन

सीएचसी से बच्चा चोरी भला कैसे हो सकता है। अगर पहले से महिला यहां भर्ती होती और यहीं प्रसव होता तो मान लिया जाता कि कोई योजनाबद्ध तरीके से ऐसा करा रहा था। हालांकि मामले की जांच कराई जा रही है। रविवार को पूरा प्रकरण स्पष्ट हो जाएगा।

डॉ. राजेंद्र कुमार, सीएमओ

chat bot
आपका साथी