वृद्धा की स्वाभाविक मौत, नशेड़ी बोला- हत्या कर दी

एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं एक नशेड़ी ने पुलिस को सूचना दे दी कि हत्या हुई है। बाद में मामला झूठा निकला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 11:33 PM (IST)
वृद्धा की स्वाभाविक मौत, नशेड़ी बोला- हत्या कर दी
वृद्धा की स्वाभाविक मौत, नशेड़ी बोला- हत्या कर दी

उसावां : शराब के नशे में एक युवक ने वृद्धा की गला दबाकर हत्या की गलत सूचना पुलिस को दे दी। इस पर पुलिस को गांव से लेकर अटेना गंगा घाट तक परेशान होना पड़ा। पुलिस की जांच में वृद्धा की मौत स्वाभाविक बताई गई है। सूचना देने वाला युवक अपना फोन ऑफ कर फरार हो गया।

थाना क्षेत्र के गांव पीतम नगला में रविवार को वृद्धा रामवती पत्नी राजबहादुर (65) की स्वाभाविक मौत हो गई। परिवारीजन वृद्धा की अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उसके मायके से रामवती का भतीजा ओमेंद्र पुत्र महेश निवासी मसूदपुरा थाना हजरतपुर वहां शराब के नशे में धुत पहुंचा और वहां नशे में उलूल जुलूल बातें करने लगा। जिस पर वृद्धा के बेटों ने उसे डांट दिया और शव लेकर गंगाघाट अटेना चले गए। उधर, शराबी युवक ने मृतका के परिवारीजनों ने सबक सिखाने के लिए पुलिस को गला दबाकर हत्या करके शव दफनाने की सूचना दे दी। जिस पर एसओ राजीव कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी की तो मामला फर्जी निकाला। लोगों ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में गलत सूचना दी है। इस संदर्भ में एसओ राजीव कुमार ने बताया कि सूचना फर्जी है। इसकी जानकारी तो गांव में ही हो गई थी। इसके बाद भी हमने अंत्येष्टि स्थल पर पुलिस से जांच कराई। महिला की मौत स्वाभाविक हुई है। ओमेंद्र ने अपना फोन ऑफ कर रखा है। उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी