कोर्ट के आदेश पर जालसाजी करने वालों पर मुकदमा

गांव पस्तोर निवासी अतेंद्र सिंह का आरोप है कि उसने एक साल पहले विजयनगला में रामगोपाल उर्फ राहुल सर्राफ निवासी मुहल्ला नई सराय ने सोने चांदी के आभूषण बिक्री व गांठ रखकर ब्याज का काम शुरू किया था। लोगों ने भरोसा कर ब्याज पर पैसा लेना शुरू किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:39 AM (IST)
कोर्ट के आदेश पर जालसाजी करने वालों पर मुकदमा
कोर्ट के आदेश पर जालसाजी करने वालों पर मुकदमा

जेएनएन, सिलहरी (बदायूं) : गांव पस्तोर निवासी अतेंद्र सिंह का आरोप है कि उसने एक साल पहले विजयनगला में रामगोपाल उर्फ राहुल सर्राफ निवासी मुहल्ला नई सराय ने सोने चांदी के आभूषण बिक्री व गांठ रखकर ब्याज का काम शुरू किया था। लोगों ने भरोसा कर ब्याज पर पैसा लेना शुरू किए। रामगोपाल व उनके दोनों पुत्र राहुल व सोनू कुछ दिन बाद दुकान बंद करके चले आए। अतेंद्र ने रुपये अदा करने पर जेवर वापस करने को कहा तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अतेंद्र ने आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में अर्जी दी। एसओ राजीव कुमार का कहना है कि न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

----------------

chat bot
आपका साथी