रामलीला :: रावण ने किया सीता हरण, राम ने जटायू का किया उद्धार

श्री जनता रामलीला के रंगमंच पर सातवें दिन रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संभल ओमवीर खड़गवंशी एवं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:09 AM (IST)
रामलीला :: रावण ने किया सीता हरण, राम ने जटायू का किया उद्धार
रामलीला :: रावण ने किया सीता हरण, राम ने जटायू का किया उद्धार

संस, बिसौली : श्री जनता रामलीला के रंगमंच पर सातवें दिन रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संभल ओमवीर खड़गवंशी एवं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया। सीता हरण, जटायू उद्धार और शबरी उद्धार की लीला का मंचन हुआ। रईस एंड दुबे पार्टी की ओर से 99 का चक्कर हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सचिन, अनुपम गुप्ता, बाबू कथूरिया, अखिलेश शर्मा, दुर्गेश वाष्र्णेय, रामवीर सिंह, राम प्रकाश राम, अनुज कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, रीना सक्सेना, अरुण गुप्ता लव, विकास, मनोज टाटा, अरविद आदि मौजूद रहे। संस, बिल्सी : गांव पिडौल में रामलीला में राम वनबास और केवट संवाद का मंचन हुआ। श्री आदर्श विकास मंडल बहोरनपुर जिला मुरादाबाद के कलाकारों ने राम बनवास और केवट संवाद बड़े रोचक ढंग से दिखाया गया। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, मेला प्रबंधक प्रदीप गुप्ता, मेला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, अनिल शर्मा, अर्पित, जगदीश सक्सेना, अजय सक्सेना, मुनेंद्र शर्मा, सोबरन सिंह, शिशुपाल गुप्ता, मुनीश शर्मा आदि मौजूद रहे। संसू, उसहैत: नगर में राम बरात भव्यता के साथ निकली गई। बरात में सबसे पहले दर्जनों घुड़सवार चल रहे थे। इसके पीछे काली के अखाड़े एवं स्कूली बच्चों की झांकियां रही थीं। जिलों से आई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बरात में बाहर से आए तीन बैंड अपनी-अपनी धुन में भगवान राम की शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। विद्यालय हरपाल सिंह इंटर कॉलेज एवं गायत्री देवी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, शिवाजी शिक्षा निकेतन, एएस पब्लिक स्कूल, चमेली देवी शिक्षा मंदिर आदि स्कूलों के बच्चों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। संसू, इस्लामनगर : श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में मुख्य बाजार स्थित रामलीला महोत्सव में भगवान श्रीराम का राज्यभिषेक हुआ। मुख्य अतिथि दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान डीसीबी चेयरमैन रविद्रपाल सिंह, भाजपा के प्रांतीय सदस्य दुर्गेश वाष्र्णेय, पूर्व चेयरमैन बीरेंद्र कुमार, दयाशंकर गुप्ता, उदयभान सिंह, संजीव गुप्ता, कमेटी अध्यक्ष कुलदीप वाष्र्णेय, महामंत्री अतुल गुप्ता, मुनेंद्र, आर्य सभापति आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी