देशी दवाओं से इलाज करने वालों को किया सम्मानित

श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में नवप्रवर्तन प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 12:34 AM (IST)
देशी दवाओं से इलाज करने वालों को किया सम्मानित
देशी दवाओं से इलाज करने वालों को किया सम्मानित

बदायूं : श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में जिला विज्ञान क्लब की ओर से नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विज्ञान क्लब के बरेली के जिला समन्वयक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. रवि कुमार ने जिला विज्ञान क्लब के बारे में बताया। कहा कि क्लब जिला स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को पहचानकर उनका सम्मान करता है। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने का मौका देता है। इतना ही नहीं, प्रदेश स्तर तक उनकी पहचान कराता है।

प्रदर्शनी के सभी मॉडल व नवप्रवर्तन के मॉडलों को सराहा गया। आह्वान किया कि विज्ञान में रूचि रखने वाले सभी लोग ऐसा नवप्रवर्तन करें, जिससे सबका भला हो। कुल 47 मॉडल प्रस्तुत किए गए। सात मॉडल को उत्कृष्ट घोषित करने के अलावा देशी दवाओं से इलाज करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। जिसमें कुछ चिकित्सक सांप व कुत्ते के काटने, गठिया, पीलिया, पथरी की दवा देते हैं। निर्णायक मंडल में डॉ. सीपी सक्सेना, डॉ. यशपाल सिंह, रवि सक्सेना, राजेश सिंह रहे। उन्होंने बेहतर मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्र अरशद, मदन लाल, कृतिक भारद्वाज, भूमिका सक्सेना, आकाश, नमन, अक्षत, बीपी शाक्य, महेश चंद्र, भगवान सिंह को विशेष रुप से सम्मानित किया। दूरदराज से आने वालों को मार्ग व्यय दिया गया। प्रधानाध्यापक रामनिवास शर्मा, जिला समन्वयक विवेक जौहरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। पवन यादव, रामवीर सिंह, राजेश दुबे, डॉ. दीपिका सिंह, केशव सक्सेना, राजेश कुमार, रितेश गुप्ता, कौशल सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन सह समन्वयक फरहत अली ने किया।

chat bot
आपका साथी