सत्यापन में आधार से अटैच नहीं मिले फोन नंबर

जेएनएन बदायूं अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के स्टाफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:02 AM (IST)
सत्यापन में आधार से अटैच नहीं मिले फोन नंबर
सत्यापन में आधार से अटैच नहीं मिले फोन नंबर

जेएनएन, बदायूं : अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के स्टाफ की जांच शुरु हो गई है। तीन दिन शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करने के बाद शासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद दोबारा आधार कार्ड का सत्यापन हुआ। सोमवार को जिले के नौ कस्तूरबा विद्यालयों के स्टाफ के आधार का वैरिफिकेशन हुआ। कइयों का आधार कार्ड ऑनलाइन न होने की वजह से सत्यापन नहीं हो सका।

दो दिवसीय जांच के दौरान सोमवार को नगर क्षेत्र बदायूं, उसावां, आसफपुर, दहगवां, दातागंज, नगर क्षेत्र सहसवान, समरेर, उझानी सालारपुर के बा विद्यालयों के स्टाफ ने सुबह के समय कार्यालय पहुंचकर आधार दिखाया। उंगली और अंगूठे के निशान के आधार पर आधार कार्ड की स्थिति देखी गई। बहुत से स्टाफ के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से अटैच न मिलने पर अटैच कराने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को नगर क्षेत्र उझानी, जगत, म्याऊं, कादरचौक, सहसवान, बिसौली, इस्लामनगर, अंबियापुर, वजीरगंज के बा विद्यालय के स्टाफ का आधार सत्यापन किया जाएगा। बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के सत्यापन की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी