सादगी के साथ अदा की गई कुल शरीफ की रस्म

जेएनएन ककराला (बदायूं) सूफी ए बसफा हजरत किबला शाह मौलाना शुजाअत अली मियां रहमतुल्लाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 11:32 PM (IST)
सादगी के साथ अदा की गई कुल शरीफ की रस्म
सादगी के साथ अदा की गई कुल शरीफ की रस्म

जेएनएन, ककराला (बदायूं) : सूफी ए बसफा हजरत किबला शाह मौलाना शुजाअत अली मियां रहमतुल्लाह अलेह के 64वें सालाना कुल शरीफ की रस्म बेहद सादगी से अदा की गई। दरगाह शरीफ पर कुल की रस्म में परिवार से चंद लोग ही शामिल हुए। जिनमें हजरत मुमताज मियां, अलहाज मुन्तखब मियां, हाफिज गुलाम गौस, सलमान सकलैनी आदि ने कुल की रस्म अदा की। इसके अलावा बरेली से कुल शरीफ की फातिहा पीरो मुर्शिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुजूर ने ऑनलाइन पढ़ी जिसका सीधा प्रसारण यू-ट्यूब के माध्यम से दिखाया गया। पूरी दुनिया में लाखों अकीदतमंद अपने-अपने घरों से ऑनलाइन कुल में शामिल हुए और अपने घरों पर ही फातिहा का एहतिमाम किया। कुल की रस्म के बाद उर्से शाह शुजाअत अली मियां का समापन हुआ। इस मौके पर अकीदतमंदों ने गरीबों व जरूरतमंदों को खाना बांटा। शायद यह पहला मौका रहा जिसमें शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुजूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन शिरकत की है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट रहा। दो दिन से ककराला से मिलने वाले सभी संपर्क मार्ग और मुख्य मार्ग पूर्णतया बंद कर दिए गए थे। इस मौके पर एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव, एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य, सीओ दातागंज सतेंद्र सिंह, अलापुर थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा, थाना हजरतपुर प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी