गेहूं खरीद में लापरवाही पर नपे पीसीएफ जिला प्रबंधक

गेहूं खरीद में लापरवाही सामने आने के बाद पीसीएफ जिला प्रबंधक को निलंबित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:10 AM (IST)
गेहूं खरीद में लापरवाही पर नपे पीसीएफ जिला प्रबंधक
गेहूं खरीद में लापरवाही पर नपे पीसीएफ जिला प्रबंधक

बदायूं : गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर पीसीएफ जिला प्रबंधक अनुपम कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। तैनाती के बाद लगातार लापरवाही के चलते उनको निलंबित किया गया है। पीसीएफ जिला प्रबंधक के खिलाफ अब तक यह बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई के बाद सहकारिता विभाग में खलबली मच गई है। कुछ समय पहले यहां पर पीसीएफ के जिला प्रबंधक के तौर पर अनुपम कुमार को तैनात किया गया था। वर्ष 2018-19 में गेहूं खरीद के साथ अन्य सरकारी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए उनको आदेश-निर्देश भी जारी किए गए थे। मगर, वह तैनाती के बाद से ही लगातार लापरवाही बरतते रहे। इस बीच उनको तमाम नोटिस दिए गए, लेकिन उनको अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं किया। सहकारिता विभाग उनकी इस लापरवाही की वजह से संकट में आ गया था। इस दौरान 2019-20 में गेहूं समर्थन मूल्य के तहत गेहूं सेंटर खोले जाने का कार्य शुरू हुआ तो भी उन्होंने कोई सहयोग सिस्टम का नहीं किया। इस तरह से उन्होंने गेहूं समर्थन मूल्य में व्यवधान उत्पन्न किया। इससे किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिकायतें बढ़ीं तो सिस्टम ने कार्रवाई शुरू कर दी। प्रबंध निदेशक यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन डॉ. अरविद कुमार चौरसिया ने उनको निलंबित करने के आदेश जारी किए। उनके आदेश पर जिला प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच ईजीपी मैनेजर को सौंपी गई है। इनसेट ::

पीसीएफ के खाद घोटाले की भी चल रही जांच

पीसीएफ के गोदाम में पिछले दिनों खाद घोटाला भी उजागर हुआ था। गोदाम से करीब तीन करोड़ रुपये की खाद गायब हो गई। इसकी जांच पड़ताल अभी चल रही है। इस मामले में भी विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

----------------

chat bot
आपका साथी