पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूल होंगे हाइटेक

कोरोना काल में ज्यादातर व्यवस्थाएं ऑनलाइन हो रही है। शहर की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने की तैयारी है। ग्राम पंचायतों के साथ प्राथमिक विद्यालयों को भी हाइटेक बनाने की योजना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 12:03 AM (IST)
पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूल होंगे हाइटेक
पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूल होंगे हाइटेक

जेएनएन, बदायूं : कोरोना काल में ज्यादातर व्यवस्थाएं ऑनलाइन हो रही है। शहर की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने की तैयारी है। ग्राम पंचायतों के साथ प्राथमिक विद्यालयों को भी हाइटेक बनाने की योजना है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। उम्मीद है कि जल्द जिले के पंचायत भवनों व प्राथमिक विद्यालय इंटरनेट सेवा से जुड़ेंगे।

शासन से निर्देश जारी हुए हैं कि पंचायत भवनों से लेकर प्राथमिक विद्यालयों तक फाइबर टू दि होम एफटीएस की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाए। प्रथम चरण में शहर में यह काम हो चुका है। दूसरे चरण में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गांव-गांव नेट की सुविधा पहुंचाने की योजना है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। परिषदीय विद्यालयों में इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है। इसकी जिम्मेदारी कॉमन सर्विस सेंटर को दी गई है। जिले में 698 ग्राम पंचायतों में यह काम पूरा करा चुका है। इनमें सालारपुर ब्लॉक में 67 और आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र में 63 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। अब दूसरे चरण की तैयारी है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि शासन से निर्देश मिले हैं। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक को ग्राम पंचायतों को चिह्नित करने को निर्देशित किया है।

chat bot
आपका साथी