दौड़ में राजेश तो बालीवाल में असधरमई की टीम ने बाजी मारी

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्पो‌र्ट्स मीट कार्यक्रम स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 12:38 AM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:01 AM (IST)
दौड़ में राजेश तो बालीवाल में असधरमई की टीम ने बाजी मारी
दौड़ में राजेश तो बालीवाल में असधरमई की टीम ने बाजी मारी

जासं, बदायूं : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्पो‌र्ट्स मीट कार्यक्रम स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। इसमें बालीवाल, कबड्डी व एथलीट की प्रतियोगिताएं कराई गईं। डेढ़ हजार मीटर दौड़ में राजेश यादव तो आठ सौ मीटर की दौड़ में रमेश अव्वल रहे। बालीवाल प्रतियोगिता में असधरमई गांव की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता से पहले जिला युवा समन्वयक डॉ. दिनेश यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। एडवोकेट हरिप्रताप सिंह राठौड़ ने भी युवाओं को संबोधित किया। ये रहे परिणाम

बालीवाल प्रतियोगिता में में असधरमई विजेता तो पुसगवां की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में परसिया विजेता तथा पसेई उपविजेता रही। डेढ़ हजार मीटर दौड़ में राजेश यादव प्रथम, मोनूपाल द्वितीय और लोकेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं आठ सौ मीटर दौड़ में रमेश, अजय यादव व लोकश कुमार क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। चार सौ मीटर की दौड़ में सुमित ने प्रथम, शिवओम में द्वितीय और अमित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रवीन राठौर, विकास पटेल, कौशिक सक्सेना, सुधीर यादव, लोकेश कुमार, अंकित सिंह, पीयूष सक्सेना, राजेश कुमार, प्रगति मिश्रा, अनुज प्रताप सिंह व रजत कुमार का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी