मौसम ने फिर बदली करवट, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड

पिछले मंगलवार से निकल रही चटख धूप निकलने से मौसम सुहाना हुआ। इस मंगलवार की सुबह से हुई बूंदाबांदी ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 11:23 PM (IST)
मौसम ने फिर बदली करवट, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड
मौसम ने फिर बदली करवट, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड

जागरण संवाददाता, बदायूं : पिछले मंगलवार से निकल रही चटख धूप निकलने से मौसम सुहाना हुआ। इस मंगलवार की सुबह से हुई बूंदाबांदी ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया। मौसम के करवट बदलते ही पारा गिरा तो ठंड फिर से बढ़ गई। दिन में रुक-रुककर हुई बूंदाबांदी से शीतलहर का अहसास भी लोगों को हुआ, इससे लोग कांप उठे। शाम को मौसम में और नमी आई तो सभी को शीतलहर का आभास हुआ। इस सप्ताह रविवार को अचानक कोहरे ने शहर को अपनी जद में ले लिया। सोमवार रात को भी हल्का कोहरा रहा, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं थी कि मंगलवार की सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी होते ही पारा अचानक गिरगया। मंगलवार को पारा अधिकतम 17 तो न्यूनतम 11 रहा। इससे पहले सोमवार को पारा 18 और 12 था। दिन भर रुक रुककर बूंदाबांदी होती रही जिससे ठंड बढ़ने के अलावा शहर की सड़कों पर गंदगी की वजह से फिसलन भी हुई।

आज तेज बारिश की संभावना

मंगलवार को बूंदाबांदी से जहां ठंडक बढ़ी वहीं, बुधवार को तेज बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 70 फीसदी बौछारें होने की संभावना है। बुधवार को पारा और गिरेगा और शीतलहर बढ़ेगी। शीतलहर के चलते इंटर तक के स्कूल बंद

शीतलहर का प्रकोप बढ़ा तो जिला प्रशासन ने कक्षा इंटर तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। डीएम कुमार प्रशांत ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किए हैं वह आठ जनवरी को बंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी