सरकारी धन पर कुंडली, 32 विभागों की कटेगी बिजली

सरकारी धन पर सरकारी महकमे ही कुंडली मारकर बैठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 12:11 AM (IST)
सरकारी धन पर कुंडली, 32 विभागों की कटेगी बिजली
सरकारी धन पर कुंडली, 32 विभागों की कटेगी बिजली

बदायूं : सरकारी धन पर सरकारी महकमे ही कुंडली मारकर बैठे हैं। पॉवर कारपोरेशन अगले महीने जिले के 32 सरकारी महकमों की बिजली काटने के साथ ही उनका मीटर उखाड़ने की तैयारी कर रहा है। इन विभागों पर 16 करोड़ से अधिक का बकाया है। एमडी के निर्देश पर सभी बकाएदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं अगले महीने तक बिल जमा न करने पर इन सभी बकाएदारों की बिजली काटकर उनका मीटर उखाड़ा जाएगा। इसके बाद सभी सरकारी महकमों को नया कनेक्शन लेना पड़ेगा।

बकाएदारों से बिजली का बिल वसूलने के लिए बिजली महकमे ने जहां ओटीएस (एक मुश्त समाधान) योजना शुरू की है। वहीं एक लाख से अधिक के बकाएदारों के री¨डग मीटर उखाड़े जा रहे हैं। ऐसे बकाएदारों को नया कनेक्शन लेना पड़ेगा। इधर, साल में दिसंबर तक का सरकारी विभागों पर बकाया जोड़ा गया तो पता लगा कि 16 करोड़ से ज्यादा सरकारी महकमे दबाए बैठे हैं। इनमें जिला पुरुष चिकित्सालय पर एक करोड़ 80 लाख 47 हजार 305 रुपये बकाया हैं। इसी तरह जिला महिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कालेज, मृदा परीक्षण लैब इंचार्ज, गांधी आश्रम, वन विभाग आदि शामिल हैं। स्वास्थ्य महकमा बड़ा बकायेदार

बकायेदारों में सबसे ज्यादा बकाया स्वास्थ्य महकमे पर है। जहां जिला अस्पताल पर एक करोड़ 80 लाख 47 हजार 305 रुपये बकाया है। वहीं महिला अस्पताल एनआरएचएम शाखा पर 13 लाख 68 हजार 859, मेडिकल कालेज 21 लाख 96 हजार 310, पीएचसी उझानी 44 लाख 89 हजार 164, आयुर्वेदिक चिकित्सालय एक लाख 25 हजार 668 रुपये, महिला अस्पताल पर एक लाख 17 हजार 401 रुपये बकाया हैं। इनके अलावा शिक्षा विभाग, नलकूप विभाग, तहसीलदार क्वॉटर्स समेत 32 विभागों पर बकाया निकला है।

नोटिस पर अमल नहीं होने पर होगी कार्रवाई

पॉवर कारपोरेशन के एमडी ने यह निर्देश दिया है कि सभी सरकारी बकायेदारों को नोटिस जारी कर दिए जाएं, ताकि दिसंबर तक का बिल जमा कर दें। वहीं जनवरी भर इंतजार के बाद भी बिल जमा न हो तो फरवरी में इन सभी विभागों के कनेक्शन काट दिए जाएं। वर्जन ::

पहली लिस्ट में 16 करोड़ से ज्यादा का बकाया निकला है। नोटिस जारी किए हैं। अगर इस महीने बिल जमा नहीं किया गया तो अगले महीने सभी के कनेक्शन काटने का भी निर्देश मिला है।

- मधुप श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी