अब रामपुर पुलिस करेगी डोडा तस्करी की विवेचना

सैदपुर स्थित सील डोडा गोदाम से डोडा की तस्करी के मामले की विवेचना अब रामपुर पुलिस करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:22 AM (IST)
अब रामपुर पुलिस करेगी डोडा तस्करी की विवेचना
अब रामपुर पुलिस करेगी डोडा तस्करी की विवेचना

वजीरगंज : सैदपुर स्थित सील डोडा गोदाम से डोडा की तस्करी के मामले की विवेचना अब रामपुर पुलिस करेगी। अभी तक सीओ दातागंज इस मामले की जांच कर रहे थे लेकिन प्रशासनिक और पुलिस महकमे की रार के चलते यह विवेचना डीआइजी बरेली रेंज के निर्देश पर ट्रांसफर कर दी गई है। इधर, मुख्य तस्कर दीपक चौधरी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसकी कुर्की की उद्घोषणा की कार्रवाई कर दी है।

अगस्त में यूपी एसटीएफ और नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सैदपुर के सीलबंद डोडा गोदाम पर छापामारी की थी। इस दौरान पता लगा कि गोदाम में नया दरवाजा लगाकर तस्करी की जा रही थी। इस मामले में शुरूआत में सीओ बिसौली सर्वेंद्र कुमार की ओर से वजीरगंज थाने में सैदपुर निवासी जीशान, नन्हें व असलम निवासी बनगढ़ के अलावा दीपक चौधरी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा कायम हुआ था। दीपक चौधरी का वजीरगंज इलाके में ही सोही गांव के पास ढाबा है। ढाबा संचालक के रूप में वह यहां रहता था, जबकि नवादा निवासी शाहिद की शह पर तस्करी करता था। शाहिद गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। इधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की विवेचना सीओ दातागंज को ट्रांसफर हुई। सीओ ने नामजदों की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य पहलुओं पर जांच शुरू की लेकिन पूरे मामले में ढाबा संचालक हत्थे नहीं चढ़ा। यहां तक कि दो आबकारी निरीक्षकों की भी सरपरस्ती होने के कारण उनकी गर्दन भी इस कांड में फंस गई। इधर, प्रशासनिक और पुलिस की रार के बीच यह मामला फंस गया। इधर, अब यह विवेचना रामपुर जिले को ट्रांसफर हो गई है। वहां की पुलिस ही इस पूरे प्रकरण की जांच करेगी। वर्जन

मामले की विवेचना रामपुर भेजी गई है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दीपक की तलाश हम लोग भी कर रहे हैं।

- संजय ¨सह, इंस्पेक्टर वजीरगंज

chat bot
आपका साथी