कई स्थानों पर दबिश, कई तस्कर पकड़े कच्ची बरामद

कच्ची शराब से हुई मौतों को लेकर जहां एक ओर प्रदेशभर में भूचाल आया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 12:45 AM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 12:45 AM (IST)
कई स्थानों पर दबिश, कई तस्कर पकड़े कच्ची बरामद
कई स्थानों पर दबिश, कई तस्कर पकड़े कच्ची बरामद

बदायूं : कच्ची शराब से हुई मौतों को लेकर जहां एक ओर प्रदेशभर में भूचाल आया हुआ है। वहीं जिले में कच्ची दारू के धंधेबाजों पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है। रविवार को भी पुलिस ने कच्ची के कारोबार से जुड़े गांवों में छापामारी करके भारी मात्रा में कच्ची दारू के अलावा लहन बरामद किया है। इस दौरान शराब के तस्कर भी पकड़े गए। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने भी छापेमारी की है।

कादरचौक थाना पुलिस ने एसओ हरिभान ¨सह राठौर के नेतृत्व में गांव सदाठेर निवासी गो¨वद को शराब बनाते हुए पकड़ा है। आरोपित के पास से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जबकि पांच ¨क्वटल लहन नष्ट किया गया। इसके अलावा दातागंज पुलिस ने कुड़ा शाहपुर में जसवंत को 40 लीटर शराब समेत पकड़ा है। मुजरिया पुलिस ने सोरन निवासी गांव बितरोई को 90 लीटर तो अलापुर पुलिस ने धनुपुरा के राजेश को 20 लीटर कच्ची समेत पकड़ा है। दो सौ लीटर लहन भी नष्ट किया गया। वहीं हजरतपुर में भी 40 लीटर शराब समेत एमपी ¨सह निवासी गांव लभारी को गिरफ्तार किया गया।

मीरासराय व इस्माइलपुर गांव में छापेमारी

- आबकारी अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने मीरासराय व इस्माइलपुर समेत घड़ा कंचनपुर गांवों में छापेमारी की। देर रात तक टीम ने वहां शराब बनाने वालों की धरपकड़ की। थाना पुलिस का भी टीम ने सहयोग लिया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है।

chat bot
आपका साथी