फैजगंज में दिन दहाड़े दंपती को पीटकर चार लाख के जेवरात लूटे

आसफपुर (बदायूं) फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते बाइक सवार लुटेरों ने मंगलवार दोपहर दो बजे दंपती को बाइक से गिराकर करीब चार लाख रुपये के जेवरात लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:09 AM (IST)
फैजगंज में दिन दहाड़े दंपती को पीटकर चार लाख के जेवरात लूटे
फैजगंज में दिन दहाड़े दंपती को पीटकर चार लाख के जेवरात लूटे

आसफपुर (बदायूं) : फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते बाइक सवार लुटेरों ने मंगलवार दोपहर दो बजे दंपती को बाइक से गिराकर करीब चार लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। दंपती ने विरोध किया तो उनको पीटकर घायल कर दिया गया। दिन दहाड़े हुई घटना को दबाने के लिए पुलिस काफी देर तक पुलिस चौकी के अंदर पीड़ित पर दबाव बनाती रही। मगर, वह पुलिस की धमकी में नहीं आए। महिला ने किसी तरह चौकी से बाहर निकलकर लोगों को जानकारी दी। बात बिगड़ती देख पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथोली निवासी राय सिंह अपनी ससुराल फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव राजा की सीकरी से पत्नी आरती को विदा कराकर ला रहा था। वह जैसे ही आसफपुर-मुड़िया रोड स्थित गांव मानपुर के पास पहुंचे कि बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने लात मारकर दंपती की बाइक गिरा दी। इसके बाद उन्होंने असलहा तानकर लूटपाट शुरू कर दी। आरती के सभी गहने लूट लिए। लुटेरों की पिटाई से घायल राय सिंह पुलिस चौकी पर पहुंचा तो उसकी हालत देखते हुए पुलिस ने चौकी के अंदर बैठा लिया। लूट की जानकारी होते ही एसएचओ अमृत लाल पुलिस चौकी पर पहुंच गए। एसएचओ ने काफी देर तक उनको कार्रवाई का आश्वासन देकर घर जाने को कहा मगर, आरती उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुई। बोले एसएचओ : क्या हमसे पूछकर पहने थे जेवरात

आसफपुर पुलिस चौकी पर घर जाने की बात आरती ने नहीं मानी तो एसएचओ आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि इतने जेवरात नहीं लूटे गए हैं। इस बात पर आरती ने एसएचओ अमृत लाल से कहा कि उसकी 15 जून को शादी हुई है, वह शादी में मिले सभी जेवरात पहनकर जा रही थी। इस बात की जांच करा ली जाए। आरती की बात पर एसएचओ झुंझला गए। बोले कि इतने जेवरात क्या उनसे पूछकर पहने थे। जेवरात पहनकर क्यों जा रही थी। उनकी यह बात सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। वर्जन ::

कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद जो भी दोषी होगा उसको जेल भेजा जाएगा। दंपती पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया है।

- अमृत लाल, एसएचओ फैजगंज बेहटा

chat bot
आपका साथी