वाटर प्रूफ बनाएं स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष : डीइओ

डीईओ ने अधीनस्थों से कहा है कि स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल वाटर प्रूफ बनाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:44 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:22 AM (IST)
वाटर प्रूफ बनाएं स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष : डीइओ
वाटर प्रूफ बनाएं स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष : डीइओ

बदायूं : लोकसभा चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष की व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने स्थानीय मंडी समिति पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम में कहीं से भी बरसात का पानी न आए इसके लिए वाटर प्रूफ स्ट्रांग रूम बनवाने के निर्देश दिए गए। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं उसकी सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। व्यवस्थाएं पूरी होने पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं कि सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। डीइओ ने स्ट्रांग रूम में साफ-सफाई, टूट-फूट को दुरुस्त कराने का आदेश दिया। मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में इवीएम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया जाएगा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जाएगी। स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी आदि मौजूद रहे।

----------------

chat bot
आपका साथी