शिविर में किसानों को बांटे गए साढ़े चार करोड़ के ऋण

ब्लॉक जगत के गांव खेड़ा नवादा में शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से वृहद लोन शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:01 AM (IST)
शिविर में किसानों को बांटे गए साढ़े चार करोड़ के ऋण
शिविर में किसानों को बांटे गए साढ़े चार करोड़ के ऋण

संसू, सिलहरी : ब्लॉक जगत के गांव खेड़ा नवादा में शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से वृहद लोन शिविर लगाया गया। गांव बनेई, बलिया, खुनक, रसूलपुर, कुलचौरा, नाई मिधोनिया, गुरूपुरी चंदन, आरिफपुर, हुसैनपुर, कासमपुर आदि गांवों के किसानों को लोन स्वीकृत करने के साथ करीब साढ़े चार करोड़ रुपये के ऋण के चेक वितरित किए गए। किसान वीरेश कुमार को बैंक द्वारा दिए गए लोन से ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई। क्षेत्रीय प्रबंधक टीपी नंदा ने बताया कि एक अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक किसान पकवाड़ा मनाया जा रहा है। किसानों को ऋण संबंधी कोई भी आवश्यकता है तो वह निकटतम शाखा से संपर्क करके लोन स्वीकृत कराएं। मुख्य प्रबंधक आरएस चौहान, शाखा प्रबंधक खेड़ा नवादा सतीश कुमार, सत्येंद्र सिंह, नूर मोहम्मद, गजेंद्र सिंह, नजमा बेगम, दरबारी लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी