शहबाजपुर में जमीन धंसी, भूकंप समझ लोग डरे

शहर के मुहल्ला शहबाजपुर की दलित बस्ती में उस वक्त लोग हिल गए, जब एक स्थान की जमीन धंस गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 12:23 AM (IST)
शहबाजपुर में जमीन धंसी, भूकंप समझ लोग डरे
शहबाजपुर में जमीन धंसी, भूकंप समझ लोग डरे

बदायूं : शहर के मुहल्ला शहबाजपुर की दलित बस्ती में उस वक्त लोग हिल गए, जब एक स्थान की जमीन अचानक धंस गई। करीब तीन फिट तक जमीन धंसी तो मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग भूकंप समझकर डर गए। वो तो गनीमत रही कि अक्सर उस जगह पर खेलने वाले बच्चे उस वक्त घर से बाहर नहीं निकले थे। सूचना पालिका प्रशासन को दी गई, लेकिन पालिका का कोई भी का¨रदा वहां नहीं पहुंचा। लोगों ने बताया कि उस स्थान पर एक कुआं था जो काफी साल पहले ही बस्ती के बीच में आने से पाट दिया गया था। तब से उस जमीन को चबूतरे की तरह लोग इस्तेमाल करते हैं।

करीब पचास साल पहले पानी का कुआं उस स्थान पर था तो आसपास के लोग उसी कुएं का पानी पीते थे। धीरे-धीरे शहर विकसित हुआ और शहबाजपुर मुहल्ले में उस स्थान पर अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती बसी। बस्ती बसने के कुछ साल बाद जब कुआं बस्ती के बीच में आया तब तक वह सूख चुका था। कुआं सूखने के बाद उसका उपयोग भी नहीं बचा था। हादसे के भय से पालिका ने उसको पटवा दिया। कुएं का पटान होने के बाद लोग बेफिक्र थे। उस स्थान को मुहल्लेवासी त्योहारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल करते तो होली पर वहां डीजे आदि लगाकर त्योहार मनाया जाता। किसी को नहीं पता था कि यह स्थान धंस जाएगा। अब मुहल्लेवासियों का कहना है कि कुएं की जमीन धंसने से उनको एक बड़े खतरे का भय सताने लगा है। पालिका प्रशासन ने अभी तक किसी की सुध नहीं ली है। अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी का कहना है कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है, टीम भेजकर मौका मुआयना कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी