कर्नाटक की बैंक चोरी में शामिल युवक डोडा में पकड़ा

पुलिस ने कर्नाटक की बैंक चोरी में शामिल एक आरोपित को डोडा के साथ गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 11:43 PM (IST)
कर्नाटक की बैंक चोरी में शामिल युवक डोडा में पकड़ा
कर्नाटक की बैंक चोरी में शामिल युवक डोडा में पकड़ा

बदायूं : कई प्रांतों में घूमकर गिरोह गठित कर चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने डोडा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित ने चार साल पहले कर्नाटक प्रांत में भी एक बैंक से करोड़ों का माल चोरी किया था। आरोपित के पास से पुलिस को एक तमंचा भी मिला है।

अलापुर थाना पुलिस ने सोमवार को ककराला निवासी मुस्लिम उर्फ चिम्मा पुत्र शमशाद अली को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से पुलिस ने साढ़े सात किलो डोडा पाउडर बरामद किया है। तलाशी में तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित ने कुबूल किया कि साल 2015 में कर्नाटक के जिला कृष्णागिरी के थाना गुमारपल्ली में बैंक आफ बड़ौदा में करोड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने कर्नाटक पुलिस से संपर्क साधा तो घटना सही निकली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं उसका चालान करके कोर्ट में पेश किया गया। यहां से आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी