मेला ककोड़ा: रेत के ढेर पर बढ़ने लगी रौनक

रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:47 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:47 AM (IST)
मेला ककोड़ा: रेत के ढेर पर बढ़ने लगी रौनक
मेला ककोड़ा: रेत के ढेर पर बढ़ने लगी रौनक

बदायूं : रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं के पहुंचने से रेत के ढेर पर रौनक बढ़ने लगी है। आगरा से मंगवाया गया टेंट भी वीआइपी कालोनी में लग चुका है। गंगा घाट के किनारे महिलाओं को स्नान के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं तो खुले में शौच रोकने के लिए जगह-जगह मोबाइल टॉयलेट लगवाए जा रहे हैं।

16 नवंबर को मेले में झंडी पहुंचेगी तो 22 नवंबर का मुख्य स्नान है। उद्घाटन से लेकर मुख्य स्नान तक की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए मेला प्रशासन पूरी शिद्दत के साथ कार्य कर रहा है। करीब 15 दिन पहले से ही तंबुओं का शहर बसाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। मेले में आम आदमी से लेकर खास व्यक्तियों तक के ठहरने के इंतजाम विशेष तरीके से किए जा रहे हैं। इस बार काफी तेजी से काम करते हुए मेला प्रशासन ने समय से पहले ही तैयारियां पूरी कर लीं। मेले में सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए मंडल भर की पुलिस को तैनात किया जा रहा है तो श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए स्वास्थ्य महकमा अस्थाई अस्पताल तैयार कर एंबुलेंस और स्टाफ को वहां तैनात करेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्थाई अस्पताल बनाने के लिए जगह देखी तो व्यवस्था जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। गंगा में स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए फ्लड पीएसी तो कासगंज तक के गोताखोर बुलाए गए हैं। सोमवार को जिम्मेदार अधिकारियों ने मेला ककोड़ा में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने आदेश-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने पाए। जाम से बचाने के लिए वीआइपी रोड भी तैयार किया जा रहा है जो उद्घाटन से पहले ही पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी