अवंतिका और बिलाल ने लगाई सबसे तेज दौड़

डीपी महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें दौड लंबी कूद शॉटपुट डिस्कस थ्रो जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने जोर अजमाइश की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 06:05 AM (IST)
अवंतिका और बिलाल ने लगाई सबसे तेज दौड़
अवंतिका और बिलाल ने लगाई सबसे तेज दौड़

संस, सहसवान : डीपी महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें दौड, लंबी कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने जोर अजमाइश की।

प्राचार्य डॉ.पीदास, प्रो.मुकेश राघव ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। क्रीडाधिकारी विकास बाबू के नेतृत्व में निर्णायक मंडल ने विजेताओं की घोषणा की। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बिलाल, रिहान, राहुल माथुर, बालिका वर्ग में अवंतिका चांडक, नीरज, नौशीदा, 200 मीटर में फुरकान, मुकेश, सुरेंद्र, मधू, नौशीदा, खालिदा ज्या, 400 मीटर में लवकेश, देवेश यादव, फैजान खान, अनम खानम, दीक्षा, खालिदा ज्या, 800 मीटर में फुरकान, मु.कासिद, सुशील शर्मा, लंबी कूद में मु.बिलाल, हरपाल, देवेश यादव, मधू नीरज, फूलवती, दीक्षा, शॉटपुट में बिलाल, आकाश, फुरकान, मधू, मंजू, अनम खान, डिस्कस थ्रो में श्रेष्ठजीत, आकाश, रतन माहेश्वरी, फूलवती, सोनाली, रितू, खालिदा ज्या, हैमर थ्रो में श्रेष्ठजीत, आकाश, मु.उवैस, अनम खानम, रितु, दीक्षा, जेवलिन थ्रो में श्रेष्ठजीत, फैजान, रतन माहेश्वरी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर भूपेंद्र गुप्ता, राजीव शर्मा, हरीश राठौर, रितु सिंह, ज्ञानेंद्र कश्यप, दिव्यांश सक्सेना, मनोज कुमार, इरम खानम, सना साजिद, विनोद यादव, लोकेश कुमार का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी