मकर संक्रांति : लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

उझानी : मकर संक्राति पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। कछला में गंगा तट पर भोर से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 02:52 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 02:52 AM (IST)
मकर संक्रांति : लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
मकर संक्रांति : लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

उझानी : मकर संक्राति पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। कछला में गंगा तट पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दोपहर बाद तक स्नान और दान-पुण्य करने का सिलसिला चलता रहा। उझानी के मुहल्ला बाजार कला, बाल्मीकि बस्ती में भगवान बाल्मीकि जी आरती व राम नाम जाप किया गया। बाद में खिचड़ी सहभोज किया गया। राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रा¨तकारी मोर्चा के प्रदेश सचिव मोहित प्रभाकर ने गणेश वंदना कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ कर महाआरती कर प्रसाद वितरण कराया। राहुल अग्रवाल, राकेश बाल्मीकि, गगन कुमार, सौरभ, लवकुमार, मनीष बाल्मीकि, प्रदीप, हीरा लाल आदि रहे।

बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई ने मंकर संक्राति के उपलक्ष्य में शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं ने खिचड़ी वितरण किया। कार्यक्रम अधिकारी रूचि गुप्ता ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया। डॉ.शरद अरोरा ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होना अति आवश्यक है।

संस, बिसौली : मकर संक्रांति पर नगर में नई तहसील कालोनी, चौराहे वाले मंदिर, गवां देवत मंदिर, बुधबाजार आदि स्थानों पर खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। सभासद आशुतोष पाठक, गौरव साहनी, नरेश शर्मा, मामा मौजूद रहे। इसके साथ ही सरस्वती विद्यामंदिर में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र सिसौदिया ने सभी का आभार जताया।

संस, बिल्सी : नगर के गल्ला व्यवसायी मनोज कुमार, नवरत्न ने अपने प्रतिष्ठान पर मकर संक्रांति पर्व पर क्षेत्र के गरीब निराश्रितों में कड़ाके की ठंड में कंबलों का वितरण कर खिचड़ी भोज कराया। इस अवसर पर डा.उमेंद गुप्ता, दिनेश, ललितेश, प्रदीप कुमार, अंकित, अमन आदि मौजूद रहे। उधर ¨हदू समाज के लोगों ने सभी मंदिरों समेत साहब गंज चौराहा पर मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया।

संसू, वजीरगंज : ¨हदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति के पर्व पर नगर के एक विकलांग आश्रम में पहुंचकर दिव्यांगों व छोटे-छोटे बच्चों के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की। आम लोगों ने इस आयोजन की खूब सराहना की। इस अवसर पर शेखर शर्मा, दीपक शर्मा,सुमित पाराशरी, आकाश सक्सेना, ईलू शंकधार, रबि माथूर, टीटू सिहं, दीपेश वाष्र्णेय व उनीश पाल यादव आदि मौजूद रहे।

संसू, उघैती: कस्बे में मकर संक्रांति पर्व पर कस्बे के मोरपाल गुप्ता ने कस्बेवासियों व राहगीरों को खिचड़ी भोग कराकर चाय पिलाई। साहू अयोध्या अंतराम इंटर कालेज में भाजपा वरिष्ठ संघ प्रचारक व भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंडल महामंत्री गुड्डू गुप्ता के आवास पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओ के साथ खिचड़ी भोज किया और सरकार एवं पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस अवसर पर सहसवान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष देव सिह, मंडल महामंत्री गुड्डू गुप्ता, डा.गजेंद्र, सोमेश गुप्ता, एवन गुप्ता, रोहित, बलवीर चौधरी, हरपाल झा, वरिष्ठ संघ प्रचारक ताराचंद्र बाबूजी, तहसील प्रचारक र¨वद्र झुनेंद्र कश्यप, देवेश गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, पनमेश्वरी, एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस्लामनगर : मकरसंक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर आर्य समाज मंदिर पर आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओं कस्बे के लोगों ने खिचड़ी का वितरण किया।लोगो ने जमकर खिचड़ी में घी, चटनी डालकर खिचड़ी का लुत्फ़ उठाया।इस मौके पर सज्जन गुप्ता, संजीव पहलवान, राजीव गुप्ता, योगेश वाष्र्णेय, मनीष गुप्ता, पूर्व सभासद प्रवीन कुमार, सहित काफी लोगो का विशेष सहयोग रहा।

संसू, म्याऊं : ¨हदू जागरण मंच युवा वाहिनी जिला कार्यकारिणी की ओर से क्षेत्र के गांव रिजोला स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सामूहिक यज्ञ एव खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष बासुदेव शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष इंजी.दीपक गुप्ता, नगरमंत्री रतन वैश्य, अवनीश गुप्ता, पंकज गुप्ता, हरिओम पाराशरी आदि का सहयोग रहा।

संसू, मूसाझाग : क्षेत्र के गांव मनकापुर कौर स्थित वैध गोपालराम स्मारक इंटर कॉलेज मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस मौके ऋषि पाल ¨सह यादव, प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार पाठक, प्रबंधन राय ¨सह यादव, अमित ¨सह, कुलदीप गुप्ता, पान ¨सह यादव, केपी ¨सह आदि मौजूद रहे।

संसू, कुंवरगांव : मकर संक्रांति पर्व पर नगर के मुख्य बाजार स्थित महेश चंद्र गुप्ता के आवास पर खिचड़ी का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में नगरवासियों ने खिचड़ी भोज किया। इस अवसर पर सुमित गुप्ता,लकी गुप्ता, रामौतार श्रीवास्तव, प्रमोद रस्तोगी, भगीरथ आदि का सहयोग रहा।

संसू, नाधा : मकर संक्रांति के पर्व पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपदेश गुप्ता, ¨सपल गुप्ता, शालिनी देवी, पंकज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, नन्हे गुप्ता, राहुल गुप्ता, अतुल गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। कादरचौक में शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव व मंडल अध्यक्ष भाजपा देवी ¨सह ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे आपस में प्रेम व एकता की भावना पैदा होती है। भंडारे में मुन्नालाल, हरमोद, मदनलाल, रामदास, सुरेश आदि का सहयोग रहा।

--------------

chat bot
आपका साथी