एनपीएस वापस लेकर पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार

राष्ट्रीय पेंशन अधिकार आंदोलन संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मालवीय अध्यापक आवास गृह पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा आइटीआइ बिजली सिचाई स्वास्थ्य पंचायती राज आदि विभागों के कर्मचारी व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:21 AM (IST)
एनपीएस वापस लेकर पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार
एनपीएस वापस लेकर पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार

जागरण संवाददाता, बदायूं : राष्ट्रीय पेंशन अधिकार आंदोलन संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मालवीय अध्यापक आवास गृह पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, आइटीआइ, बिजली, सिचाई, स्वास्थ्य, पंचायती राज आदि विभागों के कर्मचारी व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। संगठन के प्रवक्ता अनिल कुमार यादव ने कहा कि एनपीएस कर्मचारी व शिक्षकों के विरूद्ध है। सेवानिवृत्ति के बाद सुनिश्चित पेंशन की गारंटी नहीं है। एनपीएस के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से 10 प्रतिशत धनराशि की प्रतिमाह कटौती हो रही है और 14 प्रतिशत सरकारी खजाने से भी हर माह कटौती हो रही है। यह पूंजी शेयर बजार के माध्यम से बड़े पूंजी घरानों को हस्तगत की जा रही है। इसमें यह निश्चित नहीं है कि वह धनराशि वापस मिलेगी या नहीं। सरकार को एनपीएस वापस लेकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करनी चाहिए। संयोजक अरूण कुमार ने कहा कि कर्मचारी व आम जनता के पैसे की एनपीएस के नाम पर लूट बंद करनी होगी। कर्मचारी व शिक्षकों की सामाजिक सुरक्षा भविष्य निधि व पेंशन की गांरटी का कानून बनाया जाए। सूरज मिश्रा, फखरूद्दीन, अनूप सिंह, मेघ सिंह, अमित कुमार, अंजना शर्मा, पुष्पा सिसौदिया, राम किशोर, प्रतीक्षा यादव, अनिल पवार, अशोक कुमार, राम शरण, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी