अधेड़ की हत्या कर बेटे को लूटने वाले चार गिरफ्तार, दो फरार

उझानी में अधेड़ की हत्या कर उसके बेटे समेत दो लोगों से हजारों की लूट की घटना का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:30 AM (IST)
अधेड़ की हत्या कर बेटे को लूटने वाले चार गिरफ्तार, दो फरार
अधेड़ की हत्या कर बेटे को लूटने वाले चार गिरफ्तार, दो फरार

जागरण संवाददाता, बदायूं : उझानी में अधेड़ की हत्या कर उसके बेटे समेत दो लोगों से हजारों की लूट की घटना का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार हैं। इनके पास से लूट की रकम समेत असलहे भी मिले हैं। घटना के पीछे आरोपितों ने खर्चे के लिए रुपये जुटाने की वजह बताई है। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया। प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। खर्चे के रुपये जुटाने को की वारदात

एसएसपी ने बताया, 10 सितंबर की भोर में लगभग चार बजे जमरौली निवासी आनंदपाल नाम के व्यक्ति की रौली मानकपुर गांवों के बीच जंगल में गोली मारकर हत्या की गई थी। वहीं उसके बेटे कुंवरपाल समेत गांव के ही कृपाल से 81 सौ रुपये व सामान का बैग लूटा गया था। रविवार रात पुलिस ने संजरपुर रोड से मुक्तदिर, फिरोज उर्फ रूसी उर्फ राजेश निवासीगण गांव मानकपुर, वेदप्रकाश निवासी मुहल्ला बाजार कलां और नन्हें उर्फ बादशाह निवासी अल्लापुर चमारी को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से दो तमंचे, कारतूस व एक खोखा मिले। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि घटना वाली रात मानकपुर गांव में मुहर्रम का मेला था। इसमें इन चारों के अलावा दो अन्य साथियों फारुख व राकेश निवासीगण गांव मानकपुर के पास खर्चे को रुपये नहीं थे। ऐसे में सभी ने मिलकर किसी राहगीर को लूटने की योजना बनाई। आनंदपाल समेत तीन लोग बाइक से आते दिखे। जिनसे लूटपाट की। आनंदपाल ने फारूख व मुक्तदिर को पहचान लिया। हाथापाई करते हुए तमंचा छीनने की कोशिश की। विरोध में गोली चलानी पड़ी। पूर्व में भी मानकपुर गांव के पास छिनैती की कुछ घटनाओं को अंजाम देने की बात कही। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल कोतवाल विनोद चाहर, एसआइ जितेंद्र सक्सेना, अशोक कुमार आदि को 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। आपराधिक रिकार्ड

मुक्तदिर के खिलाफ लूट व आ‌र्म्स एक्ट, फिरोज पर चोरी, गैंगस्टर, डकैती के छह मुकदमे दर्ज हैं। वेदप्रकाश पर डकैती, चोरी, गैंगस्टर, जानलेवा हमला, आ‌र्म्स एक्ट के 10 मुकदमे हैं। वहीं नन्हें के खिलाफ डकैती, गैंगस्टर व आ‌र्म्स एक्ट के मुकदमे हैं।

वर्जन ::

चार शातिर पकड़े गए हैं। जबकि दो फरार हैं, फरार शातिरों की तलाश की जा रही है। घटनाक्रम का खुलासा हो चुका है।

- अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

------------

chat bot
आपका साथी