शादी समारोह में फायरिग, बच्चा घायल हो गया

पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली के चलते जिले में हर्ष फायरिग की वारदातें थम नहीं रहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 12:11 AM (IST)
शादी समारोह में फायरिग, बच्चा घायल हो गया
शादी समारोह में फायरिग, बच्चा घायल हो गया

उझानी : पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली के चलते जिले में हर्ष फायरिग की वारदातें थम नहीं रही हैं। शनिवार रात भी बरात चढ़त के दौरान हुई फायरिग में एक बच्चा गोली लगने से घायल हो गया। हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आक्रोशित लोगों ने आरोपित को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई लगाई। आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सहायपुर निवासी सुरेश मौर्य की बेटी की शनिवार को बरात आई थी। गांव का ही दयाराम शराब पीकर तमंचे से अंधाधुंध फायरिग किए जा रहा था। परिजनों ने बताया कि कई बार दयाराम को समझाया लेकिन वह किसी की सुनने को राजी नहीं था। समझाने वाले लोगों से भी झगड़े पर आमदा हो गया और अनसुनी कर गोलियां चलाते रहा। इस दौरान एक गोली वहां खड़े नरेश के बेटे प्रेमशंकर (10) को लगी और वह वहीं गिरकर छटपटाने लगा। इससे समारोह में खलबली मच गई। वहां मौजूद भीड़ ने दयाराम को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। परिजन घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे। बाद में उसे रेफर कर दिया। 12 दिन में तीसरी घटना,

- 12 दिन में हर्ष फायरिग की यह तीसरी घटना है। 25 फरवरी को अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अलई नगला में हफीदुल की शादी के दौरान शानू व शाहरुख नाम के युवकों ने फायरिग की थी। इसमें मुहम्मद रहमान (10) पुत्र मुजम्मिल और तौसीफ (11) पुत्र मुन्ने गोली लगने से घायल हुए थे। एक मार्च को सिविल लाइंस इलाके के दमेमी गांव में लगुन समारोह में चली गोली में गांव के ही हुलकान प्रजापति (25) व रिश्तेदारी में आए अभिषेक की तो साल की बेटी पाखी को गोली लगी थी। वहीं रविवार को उझानी में यह घटना हो गई। वर्जन

मामला संज्ञान में आया था। आरोपित के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। उससे तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। बच्चे का इलाज बरेली में चल रहा है।

विनय द्विवेदी, सीओ उझानी

chat bot
आपका साथी