शहर से लेकर गांवों तक बिजली कटौती

जागरण संवाददाता बदायू जिले में बिजली सप्लाई की स्थिति काफी खराब है। शहर से लेकर गांव तक सभी उपभोक्ता कटौती से परेशान है। ्रशहर में लोकल फाल्ट तो ग्रामीण क्षेत्र में ट्रिपिंग और लो वोल्टेज समस्या का सबब बने हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 12:11 AM (IST)
शहर से लेकर गांवों तक बिजली कटौती
शहर से लेकर गांवों तक बिजली कटौती

जागरण संवाददाता, बदायू: जिले में बिजली सप्लाई की स्थिति काफी खराब है। शहर से लेकर गांव तक सभी उपभोक्ता कटौती से परेशान है। ्रशहर में लोकल फाल्ट तो ग्रामीण क्षेत्र में ट्रिपिंग और लो वोल्टेज समस्या का सबब बने हैं।

शहर में रविवार रात एक बजे सिविल लाइंस क्षेत्र में एक बजे सप्लाई ठप हुई। जो कि दो घंटे बाद सुचारू हो सकी। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। उनकी रात की नींद भी पूरी नहीं होने से सोमवार सुबह की दिनचर्या प्रभावित हुई। बिजली कटौती से लोग परेशान

संस, बिसौली: नगर और ग्रामीण क्षेत्र में एक पखवाड़े से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हैं। नगर में दिन में सुबह छह, 11 बजे और दोपहर में तीन बजे बिजली जाती है। रविवार रात 11.30 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। करीब एक घंटे बाद बिजली आई। ग्रामीण क्षेत्र आसफपुर, बगरैन, दबतोरी, परौली, कोट आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पांच से छह घंटे होती है। बार-बार बिजली जाने से किसानों को सिचाई में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कटौती को लेकर पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। एक सप्ताह पहले किसानों ने आसफपुर बिजलीघर पर तालाबंदी कर दी थी। इसके बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं चेते। लोगों से बात

फोटो: 20 बीडीएन: 28

गर्मी बढ़ते ही कटौती शुरू हो गई है। नगर में विद्युत लाइन जर्जर होने से लोकल फाल्ट होते हैं। जिससे कटौती की समस्या बनी रहती है।

अनुज

------

फोटो: 20 बीडीएन:29

बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। रात में नगर में कटौती नहीं करनी चाहिए हैं। लेकिन, अधिकारी ध्यान हीं दे रहे।

अनुपम गुप्ता

chat bot
आपका साथी