मतदान का बहिष्कार करेंगे मुहीउददीनपुर के बा¨शदे

विद्यालय भवन खंडहर होने के चलते परिषदीय स्कूलों के बच्चों को तकरीबन एक किमी दूर पढ़ने जाना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 01:02 AM (IST)
मतदान का बहिष्कार करेंगे मुहीउददीनपुर के बा¨शदे
मतदान का बहिष्कार करेंगे मुहीउददीनपुर के बा¨शदे

सहसवान : विद्यालय भवन खंडहर होने के चलते परिषदीय स्कूलों के बच्चों को तकरीबन एक किमी दूर दूसरे विद्यालय में पढ़ने जाना पड़ता है। इससे आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों का भवन निर्माण कराए जाने की मांग की और भवन निर्माण न होने पर आगामी चुनावों में मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया। मुहल्ला मुहीउददीनपुर के लोगों ने डीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि उनके मुहल्ले में दो परिषदीय प्राथमिक विद्यालय थे। जो किराए के भवनों में संचालित थे। यह दोनों भवन क्षतिग्रस्त होकर धराशायी हो चुके हैं। जिसके चलते विद्यालय भवनों को खाली करा दिया गया और दोनों विद्यालयों के छात्रों को करीब एक किमी दूर स्थित परिषदीय विद्यालयों में समायोजित कर दिया गया। विद्यालय जाने वाले रास्ते में निर्जन स्थान पड़ता है इससे बच्चों के साथ अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है और परिजन भी परेशान होते हैं। नामांकित छात्र-छात्राओं को एक किमी दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्लेवासियों का कहना है कि मुहल्ले में पालिका की भूमि खाली पड़ी हुई है। जिस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने डीएम से पालिका की भूमि पर परिषदीय विद्यालयों के भवन निर्माण कराए जाने की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि स्कूल भवन निर्माण न होने पर आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। पत्र पर मुहम्मद जुबैर अंसारी, रघुवीर कुशवाहा, देवेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, सूरज कुमार, राजू, अरविन्द कुमार, तुलसीराम, मुवीन अहमद आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी