डीएम और सांसद ने जटा गांव में देखे बाढ़ के हालात

गंगा पार बसे गांव जटा में कटान की स्थिति को देखने के लिए प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 12:43 AM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 12:43 AM (IST)
डीएम और सांसद ने जटा गांव में देखे बाढ़ के हालात
डीएम और सांसद ने जटा गांव में देखे बाढ़ के हालात

उसहैत : क्षेत्र के गंगा पार बसे गांव जटा में कटान की स्थिति को देखते हुए बाढ़ का खतरा भांपने डीएम दिनेश कुमार ¨सह, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार ¨सह के साथ गांव पहुंचे। गांव पहुंचने के बाद जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ितों की मदद के लिए 12 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं जिससे सभी की मदद की जाएगी। रविवार को डीएम ने गांव जटा में कटान और बाढ़ के खतरे को देखा। उन्होंने बाढ़ का खतरा देखते हुए कहा कि बनी गांव के पास पड़ी सरकारी तीन हेक्टेयर जमीन को पट्टा कराकर डेढ़-डेढ़ सौ मीटर प्रति परिवार बाढ़ पीड़ितों को आवंटित किया जाए। उन्होंने दातागंज एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। डीएम के निर्देश पर एसडीएम दातागंज ने बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची तैयार की। सांसद ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। जमीन के पट्टे किए जाएं और यह परिवार इस गांव में भी रहकर खेती कर सकते हैं। बनी गांव के पास की जमीन ग्रामीणों को दिखाकर स्वेच्छा से आवंटित करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि ग्रामीणों से इस बारे में वार्ता हो चुकी है। उन्होंने कानूनगो ओमप्रकाश को जगह चिह्नित करने के निर्देश दे दिए थे। जिस पर बनी गांव के पास जगह को चिन्हित कर लिया गया है। ग्रामीणों ने डीएम के प्रयासों की सराहना की। विधायक ने सभी 151 परिवारों को अन्य सुविधाओं और बच्चों के लिए स्कूल मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर डीसीडीएफ के चेयरमैन र¨वद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी