कार बाजार: शान के साथ जेब का भी ख्याल

दीपावली पर कार बाजार में भी रौनक आ चुकी है। धनतेरस पर अपने सपनों की कार लाने को लोग बेताब हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 12:24 AM (IST)
कार बाजार: शान के साथ जेब का भी ख्याल
कार बाजार: शान के साथ जेब का भी ख्याल

बदायूं : दीपावली पर कार बाजार में भी रौनक आ चुकी है। धनतेरस पर अपने सपनों की कार लाने के लिए लोग बेताब हैं। ताकि दिवाली की रात परिवार के साथ इसी कार पर सैर को निकला जा सके। इसको लेकर तैयारियां पहले से ही पूरी की जा चुकी हैं। हालांकि डीजल के दामों में गिरावट आने के बाद लोगों का रुझान इसी की गाड़ियों की ओर है। वहीं सीएनजी वाले वाहनों की ओर रुझान इसलिए कम रहता है, क्योंकि हर शहर में यह सुविधा अभी नहीं मिल पाती।

कार एजेंसी मालिक राजेश ¨सह के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा ग्राहक डीजल गाड़ियों के आ रहे हैं। वजह है कि सीएनजी या पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की अपेक्षा इन गाड़ियों में एयरबैग, पिकअप समेत ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं कम दामों में उपलब्ध हैं। ये सुविधाएं पहले 18 से 22 लाख तक की गाड़ियों में आती थीं। जबकि

अब यही सुविधा नौ से 11 लाख रुपये की गाड़ियों में आसानी से मिल जाती हैं। इतना जरूर है कि सारी सुविधाएं तो महंगी गाड़ियों में ही मिल पाती हैं। धनतेरस के लिए अभी से बु¨कग हो चुकी हैं। ग्राहक अपने माडल के साथ पसंदीदा रंग की भी मांग रख रहे हैं। जबकि कुछ लोग दिवाली वाले दिन ही अपने सपनों की कार खरीदेंगे। इनकी है डिमांड

डीजल गाड़ियों में ब्रीजा और डिजायर की ज्यादा मांग बाजार में है। जबकि स्विफ्ट वीडीआई भी मांगी जा रही है। सीएनजी में सबसे ज्यादा अभी भी बैगनआर अपनी बढ़त बनाए हुए है। सीएनजी हर शहर में आसानी से नहीं मिल पाती है। जबकि डीजल की गाड़ियों को ईंधन की व्यवस्था किसी भी हाइवे पर आसानी से हो जाती है। एवरेज देखकर खरीद रहे ग्राहक

कंपनी का दावा है कि डिजाइर का एवरेज 22 से 28 किलोमीटर प्रतिलीटर है। स्विफ्ट वीडीआई पेट्रोल वाली 18 तो डीजल 23 किलोमीटर का एवरेज दे रही है। जबकि ब्रीजा 24 तो बैगनार सीएनजी 17 किलोमीटर प्रतिलीटर के हिसाब से चलती है।

chat bot
आपका साथी