जिले में शुरू हुआ पशु टीकाकरण अभियान

पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 12:27 AM (IST)
जिले में शुरू हुआ पशु टीकाकरण अभियान
जिले में शुरू हुआ पशु टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, बदायूं : पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सभी ब्लॉक की टीमों को लेकर रवाना हुए। सीडीओ ने अभियान का शुभारंभ किया। गांवों में पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए पशुधन विभाग ने टीकाकरण अभियान की रूपरेखा तैयार की। सभी ब्लॉकों में तीन-तीन टीमों का गठन किया गया। सहसवान और दहगवां ब्लॉक में चार-चार टीमें रहेंगी तो शहर में एक टीम पशुओं का हाल देखेगी। जिले भर में 48 टीमों का गठन किया गया है। एक टीम में दो वैक्सीनेटर के अलावा चार कर्मचारी शामिल रहेंगे। टीमें घर-घर जाकर पशुओं को निश्शुल्क टीका लगाएंगी। टीम जिस गांव में टीकाकरण करने जाएगी वहां पर दो दिन पहले ही प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि गांव वालों को जानकारी मिल सके और वह तय समय पर अपने घरों पर ही मिलें। टीकाकरण अभियान में शामिल टीमों को लेकर गांवों की ओर रवाना हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके जादौन ने बताया कि शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। महीने भर में अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल कोई कर्मचारी अगर किसी से पैसे की मांग करता है तो उनके पास शिकायत दर्ज कराएं, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

---------------

chat bot
आपका साथी