रामजी चलें न हनुमान के बिना

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 12:01 AM (IST)
रामजी चलें न हनुमान के बिना

जासं, बदायूं : हनुमान जयंती महोत्सव आयोजन समिति की ओर से मंगलवार को शहर के प्रमुख मार्गो से झांकियों के साथ हनुमान जयंती शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों नें भाग लिया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दुनिया चले न श्रीराम के बिना, रामजी चलें न हनुमान के बिना..जैसे भजन गूंजते रहे।

हरप्रसाद मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा में एटा, मथुरा, पीलीभीत, कासगंज, बरेली व बहजोई की झांकियां शामिल रहीं। झांकियों के साथ बैंड माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। हनुमान जी के सिंघासन वाले रथ पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। बजरंग बली के जयकारों से वातावरण गूंज रहा था।

शोभायात्रा पुरानी चुंगी से टिकटगंज, हलवाई चौक, बड़ा बाजार, नेहरू चौक, लोटनपुरा, जोगीपुरा, लावेला चौक, रजी चौक, मम्मन चौक, हलवाई चौक होते हुए हरप्रसाद मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।

इस दौरान आयोजन समिति के संयोजक उज्ज्वल गुप्ता, शशांक लवानिया, धीरज सक्सेना, राकेश गुप्ता, कुश कुमार, अभिषेक रस्तोगी, अभिषेक गुप्ता, दीपमाला गोयल, तीर्थेंद्र पटेल, मुनीश, मयूर, अतुल रस्तोगी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से शोभा यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुलिस तैनात रही।

chat bot
आपका साथी