बिल्सी पुलिस ने पकड़ा अस्सी किलो डोडा पाउडर

बिल्सी पुलिस ने दिल्ली ले जाए जा रहे अस्सी किलो डोडा पाउडर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 01:19 AM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 01:19 AM (IST)
बिल्सी पुलिस ने पकड़ा अस्सी किलो डोडा पाउडर
बिल्सी पुलिस ने पकड़ा अस्सी किलो डोडा पाउडर

बदायूं : बिल्सी पुलिस ने दिल्ली के लिए ले जाए जा रहे अस्सी किलो डोडा पाउडर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर ककराला के रहने वाले डोडा माफिया नजमुल के एजेंट हैं। पुलिस ने नजमुल का नाम भी मुकदमा में शामिल किया है। नजमुल की तलाश को पुलिस ने ककराला में छापेमारी शुरू कर दी है। नजमुल का नाम प्रकाश में आने के बाद सियासी गलियारों में भी हलचल मच गई है।

शनिवार की देर रात बिल्सी एसएचओ संजय राय को सूचना मिली कि बदायूं तिराहे पर पांच लोग खड़े हैं, जिनके पास संदिग्ध सामान है। सूचना मिलते ही एसएचओ ने पुलिस फोर्स के साथ बताए गए ठिकाने पर दबिश दी तो पुलिस को देखकर पांचों लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर उनको पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमे डोडा पाउडर मौजूद था। पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची, जहां तौल कराने पर डोडा पाउडर का वजन अस्सी किलो बताया गया। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नामप्रदीप कश्यप पुत्र नेमपाल, ओमपाल पुत्र प्रेमपाल, देवेन्द्र पुत्र धनपाल, शिवचरण पुत्र छेदालाल, रवि जाटव पुत्र फूल ¨सह निवासी गांव कैलियाही थाना दातागंज बताए। डोडा तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह ककराला के रहने वाले नजमुल का डोडा पाउडर लेकर दिल्ली तक जाते हैं। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं। नजमुल डोडा सप्लायर है वह इस माल को लेकर दिल्ली जाते हैं जहां से पंजाब के लोग मोटी रकम में इसको खरीदते हैं। बताया कि वह काफी साल से नजमुल के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में एसएचओ संजय राय ने बताया कि डोडा माफिया नजमुल पुत्र लुकमान काफी दिनों से इस गैर कानूनी धंधे को जिले में चला रहा है। उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। चूंकि कुछ सियासी लोगों का संरक्षण उसको प्राप्त है इसलिए कुछ लोग उसको बचाने की फिराक में हैं।

------------

chat bot
आपका साथी