अलीगंज में फिर बदमाशों का धावा, ग्रामीणों ने खदेड़े

मुजरिया थाना क्षेत्र में सक्रिय हुआ बदमाशों का गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:48 PM (IST)
अलीगंज में फिर बदमाशों का धावा, ग्रामीणों ने खदेड़े
अलीगंज में फिर बदमाशों का धावा, ग्रामीणों ने खदेड़े

बदायूं : मुजरिया थाना क्षेत्र में सक्रिय हुआ बदमाशों का गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसलिए अलीगंज गांव में बुधवार रात बदमाशों ने फिर धावा बोल दिया। हालांकि ग्रामीणाों ने मोर्चा संभालते हुए बदमाशों पर फाय¨रग की। इससे गिरोह के पैर उखड़ गए और भाग निकला। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन तब तक गिरोह भाग चुका था। लगातार हो रही घटनाओं के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

गांव अलीगंज में रहने वाले कोटेदार उपदेश के भाई धर्मेद्र के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया। आहट पाकर उपदेश की आंख खुल गई और उसने मोबाइल पर कॉल करके धर्मेंद्र को घर के बाहर बदमाशों की मौजूदगी की सूचना दी। धर्मेद्र ने छत से टार्च की रोशनी में देखा कि घर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। उस पर निशाना साधकर फायर किया लेकिन वह बचकर भाग निकला। फायर की आवास सुनकर आसपास इलाके के लोग जाग गए और असलहे लेकर बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने हवाई फाय¨रग कर इस गिरोह को दौड़ा दिया। इधर, मामले की जानकारी पर यूपी 100 समेत थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन तब तक गिरोह फरार हो चुका था। मटुकुली के आठ लाख की लूटकांड का भी खुलासा नहीं

पिछले दिनों इसी थाना क्षेत्र के गांव मटुकुली निवासी रिटायर्ड शिक्षक सिपट्टर ¨सह के घर धावा बोलकर बदमाशों ने वहां रखा आठ लाख से अधिक का माल लूट लिया था। वहीं विरोध करने पर सिपट्टर के बेटे अवधेश को पीटकर अधमरा कर दिया था। शुरूआत में पुलिस ने एसएसपी को गुमराह करते हुए चोरी का मामला बताया। हालांकि बाद में खुद एसएसपी अशोक कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर मुकदमा लूटपाट की धारा में दर्ज कराया था। सात दिन का अल्टीमेटम भी एसएसपी ने पुलिस को दिया था लेकिन पुलिस इस अवधि में घटना का खुलासा तो दूर गिरोह का सुराग भी नहीं लगा सकी। यहां से भी दबे पांव भाग गया था गिरोह

इधर, चार दिन पहले ही पीएचसी पर तैनात एएनएम के घर पर भी गिरोह ने धावा बोला लेकिन फाय¨रग करके उनके पति ने इस गैंग को खदेड़ दिया था।

chat bot
आपका साथी