घंटों तक लाइन में लगे, नहीं मिली खाद

जिले में खाद का संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। किसान खाद के लिए किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 12:15 AM (IST)
घंटों तक लाइन में लगे, नहीं मिली खाद
घंटों तक लाइन में लगे, नहीं मिली खाद

बदायूं : जिले में खाद का संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। किसान खाद के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है और जिम्मेदार अधिकारी खाद भरपूर होने का दावा कर रहे हैं। किसानों को समय से खाद न मिलने की वजह से उनकी फसल में भी पैदावार नहीं होगी यह बात सोचकर किसान काफी ¨चतित हो उठा है। हैरत की बात तो यह है कि किसानों से सुबह से ही लाइन लगवा ली जाती है और शाम को खाद न होने की बात कहकर उनको वापस कर दिया जाता है। इस वजह से रोजाना खाद सेंटरों पर हंगामा भी हो रहा है। कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही है, लेकिन किसानों की समस्या को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। मंगलवार को भी मंडी समिति स्थित खाद सेंटर पर सुबह चार बजे से ही किसानों ने खाद के लिए लाइन लगा ली। उनको उम्मीद थी कि उन्हें खाद समय से मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दोपहर तक उनको खाद नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों के आक्रोशित होते ही खाद सेंटर संचालक के होश उड़ गए। आनन-फानन में गोदाम खोला गया और किसानों को खाद दी गई। इसके बाद भी तमाम किसान ऐसे रह गए जिन्हें खाद नहीं मिल सकी। किसानों का कहना है कि इस साल उनको खाद न मिलने से उनकी गेहूं फसल बर्बाद हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी