अराजकता फैलाने वालों को थाने से दे दी जमानत

इस्लामनगर में बेवजह भगदड़ और बवाल के आरोपितों को आखिरकार थाने से ही जमानत दे दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 12:16 AM (IST)
अराजकता फैलाने वालों को थाने से दे दी जमानत
अराजकता फैलाने वालों को थाने से दे दी जमानत

इस्लामनगर (बदायूं) : इस्लामनगर में बेवजह भगदड़ और बवाल के आरोपितों के खिलाफ लोक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा करने और संपत्ति को क्षति पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा कायम करने के बाद सोमवार को आरोपितों को थाने से जमानत दे दी गई है। वहीं नगर का माहौल सोमवार को पूरी तरह शांत रहा और बाजार भी सामान्य दिनों की तरह खुला।

भीम आर्मी की बैठक के बाद वहां से निकले लगभग सौ युवकों के हुजूम ने इस्लामनगर के अमन भरे माहौल को रविवार शाम चोट पहुंचाने का काम किया। जहां इस हुजूम ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के नारे लगाए, वहीं धार्मिक पोस्टर भी फाड़े गए। श्रीरामलीला में लगाया गया जेनरेटर समेत पंचायत प्रशासन की सोलर लाइट का पैनल भी तोड़ा गया। राह चलते लोगों से बदसलूकी की गई तो इलाकाई लोगों में आक्रोश पनप गया। हालांकि इससे पहले कि दोनों पक्ष आमने-सामने आते, कुछ संभ्रांत लोगों ने यहां के शांतिप्रिय लोगों को समझाकर मामला रफा-दफा कर दिया। वहीं इस हुजूम ने थाने में हंगामा किया तो पुलिस ने 28 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर दर्ज हुआ केस

- मेला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप कुमार की तहरीर पर इस मामले में पुलिस ने समीर सागर, दीपक सागर और विशाल सागर को नामजद करते हुए दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

तैनात रही पुलिस, होती रही निगरानी

- शांतिपूर्ण माहौल में भी इस्लामनगर के अलावा उघैती की पुलिस वहां तैनात रही। साथ ही बाजार समेत सार्वजनिक स्थलों की निगरानी भी जारी रही। ताकि जहां आम आदमी को सुरक्षा का एहसास हो, वहीं खुराफाती तत्वों द्वारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न की जा सके। वर्जन

कस्बा इस्लामनगर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित मेले में अराजकता फैलाई गई। इस घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ. एसपी ¨सह, एसपी देहात

chat bot
आपका साथी