अधिवक्ताओं ने कार्यबहिष्कार कर किया प्रदर्शन

सीतापुर में अधिवक्ताओं के उत्पीड़न को लेकर जिला एवं जिला सिविल बार एसोसिएशन ने कार्यबहिष्कार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:48 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने कार्यबहिष्कार कर किया प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने कार्यबहिष्कार कर किया प्रदर्शन

बदायूं : सीतापुर में अधिवक्ताओं के उत्पीड़न को लेकर जिला एवं जिला सिविल बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से न्यायिक कार्यो से विरत रहकर जजी परिसर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मुख्य न्यायमूर्ति को संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिला जज अशोक कुमार को सौंपा।

पिछले दिनों सीतापुर में अधिवक्ताओं के उत्पीड़न और उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने एवं 65-70 वर्ष के अधिवक्ताओं को थाने में रखकर सीधे जेल भेजने और कई पर 25-25 हजार का इनाम घोषित करने के विरोध में यहां पर जिला एवं जिला सिविल बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से विरोध दिवस मनाया। जजी परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी की। जिला सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अर¨वद कुमार गुप्ता और महासचिव अर¨वद पाराशरी की अगुवाई में मुख्य न्यायमूर्ति को संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिला जज को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जिला सिविल बार एसोसिएशन के वेदप्रकाश साहू, प्रदीप गुप्ता, कौशलेंद्र मोहन शर्मा, हेमेंद्र कुमार, रामेंद्र कुमार, विवेक रेंदड़, शिसनेश सक्सेना, राजीव सक्सेना, मधुकर शर्मा, रामनरेश पाठक, आरआर गुप्ता आदि तमाम अधिवक्ता शामिल रहे। जिला बार एसोसिएशन की ओर से विवेक शर्मा अतुल ¨सह, सुधीर कश्यप, बदरूल हसन, अनूप सक्सेना, राजपाल शर्मा, रामेश्वर मिश्रा, अंकित सक्सेना, मुन्नालाल गुप्ता, र¨वद्र माथुर, गुरूदयाल भारती अधिवक्ता शामिल रहे। अिधिवक्ताओं के न्यायिक कार्यो से विरत रहने की वजह से जजी परिसर में सन्नाटा पसरा रहा और वादकारियों को बैरंग अपनी तारीख लेकर वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी