कोहरे से गिरा सब्जियों का भाव

By Edited By: Publish:Mon, 24 Dec 2012 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2012 11:57 PM (IST)
कोहरे से गिरा सब्जियों का भाव

बदायूं : सर्दी एवं घने कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था जटिल होने से जिले में पैदा हो रही सब्जियां बाहर की मंडियों में नहीं पहुंच पा रही हैं, लिहाजा स्थानीय मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ गई है। इससे सब्जी के भाव भी गिर गए हैं।

हालत यह है कि दो महीना पहले तक सौ रुपये प्रति किलो बिकने वाला धनिया अब दस रुपये किलो तक बिक रहा है। हरी मिर्च भी यही भाव है। करीब दो माह पहले तक हरी सब्जी के भाव आसमान छू रहे थे। अब मंडी में सब्जी खूब आ रही है। नया आलू आने पर बीस रुपये किलो था। पर अब भाव गिरकर दस रुपये का सवा किलो बिक रहा है। फूल गोभी और बंदगोभी भी दस रुपये किलो बिक रही है। कटहल और भसीड़ा का भाव जरूर बढ़ा हुआ है। यह दोनों सब्जियां तीस रुपये किलो हैं। जहां पहले सब्जी खरीदने पर दुकानदार हरा धनिया, मिर्च डालने से मना कर देता था। वहीं अब बिना कहे ही डाल देता है।

सब्जी सस्ती होने से कुछ राहत मिली है। दो माह पहले तक तो सब्जियों के भाव आसमान चढ़े हुए थे।

रवींद्र कुमार

अब तो सब्जी खरीदने में ठीक लगता है। क्योंकि भाव जो कम है। यही भाव आगे भी रहे तो ठीक रहे।

मीनाक्षी साहू

जहां महंगाई के चलते पहले कम सब्जी खरीदते थे वहीं अब जरूरत के हिसाब से खरीदकर काम चला रहे हैं।

अनीता उपाध्याय

सब्जियों की महंगाई ने तो परेशान किया हुआ था। अब भाव कुछ कम हुआ है। सब्जी का भाव इसी तरह होना चाहिए।

विशाल वैश्य

टमाटर 10

कटहल 30

फूलगोभी 10

बंदगोभी 10

आलू 8

परवल 30

भसीड़ा 30

लौकी 20

शिमला मिर्च 20

हरा धनिया 10

हरी मिर्च 10

(भाव रुपये प्रति किलो)

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी