लाल बहादुर कहां से लायें तुमको आज बुलाकर

By Edited By: Publish:Wed, 03 Oct 2012 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2012 11:17 PM (IST)
लाल बहादुर कहां से लायें तुमको आज बुलाकर

बदायूं : शास्त्री एवं गांधी जयंती के अवसर पर शहर के चित्रांश नगर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजक मंडल में राजेश सक्सेना, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रहे।

काव्य पाठ का शुभारंभ कुमार आशीष की सरस्वती वंदना से हुआ। महेश मित्र ने शास्त्री जी को याद करते हुए कहा-

लाल बहादुर कहां से लायें तुमको आज बुलाकर।

नहीं हमें अच्छा लगता है तुमको कभी भुलाकर।।

डा. अरविंद धवल ने रचना पढ़ी -

नौजवान श्रीहीन हो गए, भूखा तेरा किसान, रे शास्त्री तेरा देश महान।

इस मौके पर भूराज सिंह राजलायर, भारत शर्मा राज, कुमार आशीष, अभिषेक सक्सेना तन्हा, कामेश पाठक, विष्णु गोपाल अनुरागी, चंद्रपाल सिंह सरल, भानू प्रकाश, पवन शंखधार, षट्वदन, प्रदीप रायजादा, विशाल गाफिल, विनोद सक्सेना बिन्नी, आंनद मिश्र अधीर, आदर्श कुमार समय, मोहित मगन, राजेश कुमार, समीर, अशोक खुराना, अनंगपाल तोमर आदि ने भी अपने अपने काव्य पाठ का रसास्वादन कराया।

सम्मेलन भाकियू नेता व पीएल सक्सेना, हरीश राजपूत, सर्वेश कुमार गुप्ता, प्रमाद सक्सेना, राकेश, मदन लाल, रोहित सिंह, वैभव शर्मा, मनोरमा शर्मा, सुधीर सक्सेना, शीतला सक्सेना, राहुल सक्सेना, सियाराम कश्यप, रामेश्वर उपाध्याय, छोटे लाल, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भूराज सिंह राजलायर ने किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी