93 बच्चे पंजीकृत, मिले 13, बीईओ व स्टाफ पर कार्रवाई

बीएसए ने कई स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 12:13 AM (IST)
93 बच्चे पंजीकृत, मिले 13, बीईओ व स्टाफ पर कार्रवाई
93 बच्चे पंजीकृत, मिले 13, बीईओ व स्टाफ पर कार्रवाई

बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने विकास क्षेत्र सहसवान के परिषदीय विद्यालय व दहगवां के ब्लॉक संसाधन केंद्र व बा विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूलों में कम उपस्थिति पर दहगवां के बीईओ समेत स्कूलों के पूरे स्टाफ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तरपुर में पंजीकृत 93 के सापेक्ष मात्र 13 बच्चे ही उपस्थित मिले। डीएम के सख्त निर्देश के बाद भी विद्यालय का स्टाफ उपस्थिति को लेकर जरा भी सजग नहीं दिखा। विद्यालय में रखने की बजाय खेलों का सामान इंचार्ज प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद के घर पर रखा गया था। रोक लगाने के बाद भी खेल सामग्री की धनराशि का भुगतान कर दिया गया। जबकि गुणवत्ता सही न होने की वजह से भुगतान रोकने का निर्देश दिया गया था। आरोप लगा कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक न्यास पंचायत रसूलपुर बेला में समन्वयक हैं। इस क्षेत्र में उन्होंने दवाब बनाकर अपनी मर्जी के अनुसार ही गुणवत्ताहीन खेल सामग्री वितरित कराई। बीईओ व इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने नियम विरूद्ध सामान का भुगतान करा दिया। यहीं के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका ममता कुमारी व दिनेश कुमार स्मार्ट फोन चलाते मिले। न्यूनतम संख्या होने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद व शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। प्राथमिक विद्यालय के पूरे स्टाफ और उच्च प्राथमिक विद्यालय गडौलिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सचिन वैश्य को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बेला में शिक्षक महावीर सिंह के उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के बाद बिना सूचना के गैरहाजिर होने की वजह से एक दिन का वेतन काटा गया है। 189 में मात्र 19 बच्चे उपस्थित होने पर पूरे स्टाफ को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई। दहगवां बीआरसी पर शिक्षकों के नियम विरुद्ध संबद्धीकरण होने पर बीईओ सर्वेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है। बा विद्यालय के लेखाकार वीरेश यादव का 7 मई का मानदेय काटा गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी